एचटी लाइन की चपेट में आकर किसान की मौत

हापुड़ : बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव सिमरौली में खेत पर जा रहे एक किसान की हाइटेंशन तार के ट

By Edited By: Publish:Wed, 04 Mar 2015 12:09 AM (IST) Updated:Wed, 04 Mar 2015 12:09 AM (IST)
एचटी लाइन की चपेट में आकर किसान की मौत

हापुड़ : बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव सिमरौली में खेत पर जा रहे एक किसान की हाइटेंशन तार के टूटने से उसकी चपेट में आने से मौत हो गयी। इसके बाद परिजनों ने जर्जर तारों को लेकर ऊर्जा निगम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि तीन दिन से यह तार टूटकर लटका था। इसकी शिकायत ऊर्जा निगम से की गयी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिससे क्षुब्ध होकर लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। पीड़ित परिजनों ने शव को हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया। उसके बाद पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने समझा बुझाकर लोगों को शांत किया। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

सिमरौली निवासी लोकेंद्र के खेतों के समीप तीन दिन से एक हाइटेंशन तार टूटकर अन्य तारों के बीच लटका हुआ था। मंगलवार को वह अपनी पत्‍‌नी बबीता व एक पुत्र के साथ खेत पर जा रहा था। जैसे ही वह खेत के समीप पहुंचा, तो वह टूटे हुए हाइटेंशन तार की चपेट में आ गया। इस दौरान करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। पत्‍‌नी बबीता ने शोर मचाया तो परिजनों को इसकी जानकारी हुई। जिस पर परिजन सहित दर्जनों ग्रामीण वहां पहुंच गए। लोगों ने ऊर्जा निगम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। उसके बाद लोग हाईवे पर पहुंच गए। जहां उन्होंने शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। हाईवे पर जाम की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गयी। पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत किया। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों का आरोप था कि तीन दिन पूर्व ही तार टूट गया था। जिसकी शिकायत भी ऊर्जा निगम के अधिकारियों से की जा चुकी थी। लेकिन ऊर्जा निगम ने तार की मरम्मत नहीं करवायी। वहीं हंगामे की सूचना मिलने पर तहसीलदार दीपक कुमार भी वहां पहुंच गए। उन्होंने आर्थिक मदद व ऊर्जा निगम के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। मृतक के पिता शिव चंद शर्मा की एक माह पूर्व ही सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। साथ ही मृतक लोकेश के तीन बच्चे हैं। उनका रो रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष धर्मेद्र सिंह दहिया का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी। अधीक्षण अभियंता एके गुप्ता का कहना है कि उन्हें तार टूटने की कोई जानकारी नहीं थी। तार को सही करवाकर पीड़ित को आर्थिक मदद दिलाने का कार्य किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी