पंचायत सदस्यों का निर्विरोध चुना जाना तय

By Edited By: Publish:Mon, 02 Jun 2014 02:29 AM (IST) Updated:Mon, 02 Jun 2014 02:29 AM (IST)
पंचायत सदस्यों का निर्विरोध चुना जाना तय

हापुड़ : रिक्त पडे़ पंचायत स्तरीय पदों को भरने के लिए रविवार को नामांकन हुए। धौलाना ब्लाक के चारों पदों पर एक-एक ही नामांकन आने से अब यहां पर मतदान नहीं होगा। नामांकन पत्रों की जांच व नाम वापसी की औपचारिकता के बाद प्रत्याशियों का निर्विरोध चुना जाना तय है।

निर्वाचन अधिकारी व उपमुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा. ब्रजवीर सिंह ने बताया कि धौलाना में तीन पद ग्राम पंचायत सदस्य के रिक्त थे, जबकि एक पद क्षेत्र पंचायत सदस्य का खाली है। चारों पदों के लिए चुनाव होना है। खंड शिक्षा अधिकारी व सहायक निर्वाचन अधिकारी एमएल पटेल ने बताया कि गांव पीपलाबंदपुर में ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए वार्ड संख्या तीन से शहादत ने व छह से नरेश कुमार ने नामांकन दाखिल किया, जबकि गांव भूड़िया में वार्ड संख्या 11 से यशपाल सिंह ने पर्चा भरा है। वहीं गांव कंदौला में वार्ड संख्या 12 से क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए सोमवीर सिंह ने आवेदन जमा किया। चारों पदों पर एक-एक ही आवेदन होने के कारण यहां पर मतदान नहीं होगा। केवल नामांकन पत्रों की जांच व नाम वापसी के औपचारिकता के बाद इनका निर्विरोध निर्वाचन तय है। इस अवसर पर एडीओ पंचायत नरेंद्र सिंह, विनोद कुमार मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी