मंडी परिसर में पुलिस के पहरे में गिने गए मत

मंडी परिसर में कड़े पहरे में हुई मतगणना पुलिस जवान रहे मुस्तैद

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Sep 2019 11:44 PM (IST) Updated:Sat, 28 Sep 2019 06:25 AM (IST)
मंडी परिसर में पुलिस के पहरे में गिने गए मत
मंडी परिसर में पुलिस के पहरे में गिने गए मत

हमीरपुर : शुक्रवार को सुमेरपुर कस्बे के मंडी परिसर में मतगणना के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा। मुख्य द्वार से लेकर स्ट्रांग रूम तक पुलिस जवान मुस्तैद रहे। मतगणना कर्मियों को तलाशी के बाद ही अंदर जाने दिया गया। उन्हें मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं दी गई। मंडी परिसर स्थित स्ट्रांग रूम के बाहर कड़ी सुरक्षा थी। दो सौ मीटर पहले ही पुलिस का पहरा लगा दिया गया था। उन्हीं लोगों को प्रवेश दिया जा रहा था, जिन्हें जिलाधिकारी द्वारा अनुमति दी गई थी।

स्वास्थ्य टीम के साथ मौजूद रही एंबुलेंस

मतगणना एजेंट, पुलिस कर्मी या अन्य किसी व्यक्ति की तबीयत खराब होने पर मतगणना परिसर में पांच सदस्यीय स्वास्थ्य टीम तैनात रही। टीम में डॉ. तरुण पाल, डॉ. कादरी, फार्मासिस्ट रामनरेश, वार्ड ब्वॉय चंदन सिह व एएनएम मंजू पाल शामिल थीं। शिविर में करीब एक दर्जन लोगों को दवा उपलब्ध कराई गई। वहीं, जरूरत पड़ने पर एंबुलेंस की व्यवस्था भी गई थी।

बरसते पानी में छाता लगा जायजा लेते रहे डीएम-एसपी

मतगणना के दौरान कोई अव्यवस्था न फैले, इसलिए जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश व एसपी हेमराज मीणा मतगणना स्थल पहुंचकर जायजा लेते रहे। बरसते पानी में डीएम व एसपी छाता लगाकर परिसर में घूम-घूमकर जायजा लेते नजर आए और अपने मातहतों को दिशा निर्देश देते रहे। मतगणना प्रक्रिया पर प्रेक्षक शमीमुद्दीन भी नजर बनाए रखे।

सुरक्षा कर्मियों का सहारा बने पेड़

मतगणना के दौरान झमाझम बारिश से सुरक्षा कर्मियों में अफरातफरी मच गई। तेज हवा के साथ बारिश से सुरक्षा कर्मी छायादार स्थान खोजते दिखाई दिए। तेज आंधी बारिश के कारण कुर्सियां भी उलट पलट गईं। दिन में रुक-रुककर होती रही बारिश से काफी परेशानी हुई।

जीत सुनिश्चित मान भाजपाइयों ने किया नाश्ता

दस राउंड की मतगणना के बाद भाजपा प्रत्याशी की बढ़त से समर्थकों के चेहरों में मुस्कान दिखी और वह नाश्ता करते नजर आए। चेयरमैन कुलदीप निषाद, जिलाध्यक्ष संतविलास शिवहरे समेत कई कार्यकर्ताओं ने लंच किया। उधर, थानाध्यक्ष सुमेरपुर द्वारा लंच पैकेट दिए जाने पर सुरक्षा कर्मियों के चेहरों पर खुशी नजर आई। वहीं, 20 राउंड की मतगणना के बाद मतगणना कर्मियों ने लंच किया।

मोबाइल पर लेते रहे पल-पल की खबर : मतगणना स्थल के बाहर लोग मोबाइल पर प्रत्याशियों को मिले मतों के बारे में जानकारी लेते नजर आए। हाईवे किनारे खड़े लोग मतगणना स्थल से आने वाले लोगों से परिणाम की जानकारी लेने को उत्सुक दिखे।

कानपुर-सागर हाईवे पर जमकर आतिशबाजी : भाजपा प्रत्याशी युवराज सिंह की जीत की सूचना मिलते ही समर्थकों में खुशी का ठिकाना न रहा। वह मंडी परिसर के बाहर ही जिदाबाद व वंदेमातरम के नारे लगाते नजर आए। इतना ही नहीं जोश से भरे समर्थकों ने कानपुर-सागर हाईवे पर ही आतिशबाजी करना शुरू कर दिया। पटाखों की आवाज सुनकर अपर जिलाधिकारी विनय प्रकाश श्रीवास्तव व एएसपी संतोष कुमार सिंह पहुंचे और आतिशबाजी करने से रोका। जिसके बाद हाईवे पर खड़े लोग तितर बितर किए जा सके। एएसपी ने पुलिस कर्मियों को भी फटकार लगाई। उधर, भाजपा प्रत्याशी की जीत की घोषणा होते ही पूर्व नगर अध्यक्ष मीना यादव, ऊषा सिंह, आशा, गीता, सरोज आदि ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जताई। वहीं नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष धीरू गुप्ता ने मिठाई बांटकर बधाई दी। चेयरमैन कुलदीप निषाद के भाई अशोक निषाद ने रमेड़ी मोहल्ले में मिठाई बांटी। मुख्यालय से लेकर भाजपा प्रत्याशी के गांव तक उत्साह नजर आया।

chat bot
आपका साथी