बूथों में मतदाता पुनरीक्षण कार्य शुरू , एसडीएम ने किया निरीक्षण

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाता पुनरीक्षण का कार्य रविवार

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Oct 2018 11:22 PM (IST) Updated:Sun, 07 Oct 2018 11:22 PM (IST)
बूथों में मतदाता पुनरीक्षण कार्य शुरू , एसडीएम ने किया निरीक्षण
बूथों में मतदाता पुनरीक्षण कार्य शुरू , एसडीएम ने किया निरीक्षण

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाता पुनरीक्षण का कार्य रविवार से शुरू हो गया। सभी बूथों में सुबह से ही बीएलओ पहुंचकर नाम बढ़ाने व काटने का काम करते नजर आए। वहीं एसडीएम सदर अजीत परेस ने सभी बूथों का औचक निरीक्षण किया और बीएलओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग सक्रिय हो चुका है। जिसके क्रम में रविवार को शहर के सभी बूथों में कैंप लगाकर मतदाता पुनरीक्षण का काम किया गया। शहर के सबसे बड़े बूथ श्री विद्या मंदिर इंटर कालेज में कुल दस बीएलओ की तैनाती की गई। इस कालेज में भाग संख्या 111 से लेकर 120 तक के मतदाताओं की मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य किया गया। जिसमें भाग संख्या 111 में अरशद अली, 112 में अमिताभ ¨सह, 113 में प्रियंक अग्रवाल, 114 में अरूण भदौरिया, 115 में संजय कुमार, 116 में वीरेंद्र ¨सह चौहान, 117 में प्रतिमा, 118 में बद्री प्रसाद, 119 में शिवकरन ¨सह परिहार व 120 में अनिल कुमार को बीएलओ के रूप में लगाया गया। इसके साथ ही इन दसों भाग संख्या में अपमार्जन के लिए कुल 8 फार्म भरे गए। वहीं परिवर्धन के लिए 18 लोगों ने अपने आवेदन जमा किए। यह कैंप सुबह दस बजे से लेकर शाम पांच बजे तक चला। इसके अलावा आर्य समाज, इस्लामियां इंटर कालेज, जीआइसी, प्रावि रमेड़ी डांडा, प्रावि मेरापुर, प्रावि भिलांवा में भी कैंप लगाया गया। एसडीएम सदर ने सुबह करीब 11 बजे से सभी बूथों का औचक निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने सभी बीएलओ को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए अधिक से अधिक युवाओं को मतदाता बनाने की बात कही। सुपरवाइजर जयकरन व रामकुमार कुटार भी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी