उज्ज्वला योजना ग्रामीण महिलाओं के लिए वरदान

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : उज्ज्वला योजना के तहत विकासखंड सुमेरपुर के पत्योरा गांव में नि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 04:44 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 04:44 PM (IST)
उज्ज्वला योजना ग्रामीण महिलाओं के लिए वरदान
उज्ज्वला योजना ग्रामीण महिलाओं के लिए वरदान

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : उज्ज्वला योजना के तहत विकासखंड सुमेरपुर के पत्योरा गांव में निश्शुल्क गैस सिलेंडर वितरित किए गए। वहीं इस योजना को ग्रामीण महिलाओं के लिए वरदान बताया गया है।

बुधवार को आयोजित शिविर में पत्योरा गांव की तमाम महिलाओं को गैस सिलेंडर वितरित किए गए। जिला महिला प्रमुख राधा चौरसिया के द्वारा महिलाओं को गैस सिलेंडर बांटे गए। डा. प्रवीण ¨सह जादौन ने कहा कि महिलाओं को धुएं से मुक्ति तथा गैस के प्रयोग के कई फायदे। केंद्र सरकार की बीमा योजना, उज्ज्वला योजना, कन्या धन योजना, मुद्रा योजना आदि लाभों से ग्रामीणों को लाभान्वित किया जा रहा है। कार्यक्रम मे भारती निगम, ग्राम प्रधान रामप्यारी ने महिलाओं को इसके महत्व के बारे में बताया। ग्रामीण महिलाओं को बताया गया कि धुएं से पर्यावरण प्रदूषित होता है। जिसके कारण केंद्र सरकार ने हर घर में गैस सिलेंडर देने का संकल्प लिया ताकि ग्रामीण महिलाओं को भी धुएं से दूर रखा जाए।

chat bot
आपका साथी