ट्रेन से कटकर दो मवेशी मरे, जंगल में खड़ी रही ट्रेन

संवाद सहयोगी, मौदहा : कानपुर से मानिकपुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन से इचौली व खैरार स्टेशन क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Oct 2018 11:24 PM (IST) Updated:Sun, 07 Oct 2018 11:24 PM (IST)
ट्रेन से कटकर दो मवेशी मरे, जंगल में खड़ी रही ट्रेन
ट्रेन से कटकर दो मवेशी मरे, जंगल में खड़ी रही ट्रेन

संवाद सहयोगी, मौदहा : कानपुर से मानिकपुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन से इचौली व खैरार स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर गुजर रहे दो मवेशियों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। जिससे करीब आधा घंटा ट्रेन जंगल में खड़ी रही बाद में इंजन में फंसे कटे मवेशियों को निकालने पर ही ट्रेन आगे बढ़ सकी।

गायों को सुरक्षा व आश्रय देने के लिए शासन स्तर से तरह तरह की घोषणाएं की जाती है। इसके बाद भी गोवंश की हालत अत्यंत दयनीय है। जिम्मेदार इनकी भूख प्यास व सुरक्षा से बेखबर हैं। आए दिन मुख्य मार्गो में वाहनों की चपेट में आकर यह घायल होने होती रहती है। यहां तक कि कइयों की तो मौत भी हो जाती है। ऐसी ही एक घटना इचौली व खैरार स्टेशन के बीच रविवार को हो गई। जहां कानपुर से मानिकपुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन रविवार को इचौली रेलवे स्टेशन से खैरार व बांदा की ओर जा रही थी। तभी ट्रेन इचौली के कुछ ही आगे पहुंची थी कि मवेशियों का एक झुंड रेलवे लाइन से गुजर रहा था। इनमें से ज्यादातर मवेशी ट्रेन की आवाज से भाग निकले लेकिन दो मवेशी इंजन से टकरा गए। जिनकी मौके पर ही मौत हो गई।

chat bot
आपका साथी