दो बसें आमने-सामने भिड़ीं, कई बराती घायल

दो बसे आमने सामने भिड़ी कई बाराती घायल

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 May 2019 11:30 PM (IST) Updated:Tue, 14 May 2019 06:24 AM (IST)
दो बसें आमने-सामने भिड़ीं, कई बराती घायल
दो बसें आमने-सामने भिड़ीं, कई बराती घायल

संवाद सहयोगी, भरुआ सुमेरपुर : सुमेरपुर बांदा मार्ग पर टेढ़ा गांव के समीप बरात लेकर वापस लौट रही दो बसें आमने सामने टकरा गई। घटना में कई बराती गंभीर रूप से घायल हो गए।

सोमवार को शाम चार बजे के आसपास टेढ़ा गांव के निकट बरात लेकर वापस लौट रही दो बसे आमने सामने टकरा गई। दुर्घटना में कई बरातियों को गंभीर चोट लगी है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे इंगोहटा पुलिस चौकी इंचार्ज शनि कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि बस बांदा जनपद के जसपुरा थाना क्षेत्र के रामपुर से बरात लेकर कुरारा थाना क्षेत्र के झलोखर गांव वापस जा रही थी। इसी तरह दूसरी बस थानाक्षेत्र के ग्राम अतरैया से वापस बरात लेकर बांदा जनपद के बबेरू थाना क्षेत्र के मुरौल गांव वापस जा रही थी। टेढ़ा गांव के समीप नरहे बाबा स्थान के पहले पड़ने वाले तेज मोड़ के पास दोनों बसें आमने सामने टकरा गई। इस घटना में झलोखर जा रही बस का 40 वर्षीय चालक विक्रम निवासी बेरी कुरारा गंभीर रूप से घायल हुआ है। दोनों बसों में सवार कई बरातियों को भी मामूली चोट लगी है। चालक को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। बाकी दोनों बसों में सवार बराती बगैर उपचार कराए अन्य साधनों से गतंव्य के लिए रवाना हो गए है।

chat bot
आपका साथी