दो बाइकों की टक्कर में तीन लोग घायल

सरीला जरिया थानाक्षेत्र के सरीला में शनिवार को दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। जि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Aug 2021 10:12 PM (IST) Updated:Sat, 07 Aug 2021 10:12 PM (IST)
दो बाइकों की टक्कर में तीन लोग घायल
दो बाइकों की टक्कर में तीन लोग घायल

सरीला : जरिया थानाक्षेत्र के सरीला में शनिवार को दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें बाइकों में सवार तीन लोग घायल हो गए। शनिवार को सरीला निवासी 22 वर्षीय इरफान उसका साथी 23 वर्षीय राकेश दोनों राठ से सामान खरीद कर सरीला आ रहे थे। सरीला स्थित गैस एजेंसी के पास ही पहुंचे थे तभी बाइक सवार 38 वर्षीय गोविद दास निवासी छिबौली और उसका साथी 30 वर्षीय हेमंत निवासी मवई की बाइक से आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें इरफान, गोविददास व हेमंत गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरीला में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर इरफान को सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घायल इरफान ने बताया कि राकेश को चोट नहीं लगी है। संस ----------------------- समाधान दिवस में आई 56 शिकायतें 10 का निस्तारण सरीला : शनिवार को सरीला तहसील में एसडीएम अजीत परेश की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर विभिन्न विभागों की 56 शिकायतें आई। जिसमें दस शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। समाधान दिवस में सीओ सरीला विवेक कुमार, तहसीलदार श्याम नारायण शुक्ला, खण्ड विकास अधिकारी रवि प्रताप चौधरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। संस --------------------------- बैठक में गिनाईं पार्टी की उपलब्धियां सरीला : कस्बे के आनंदम पैलेस में सरीला मंडल कार्यसमिति की बैठक मुख्य अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने केंद्र एवं प्रदेश सरकार की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। कार्यसमिति के द्वितीय सत्र में जिला महामंत्री उमाकांत सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस मौके पर देवी सिंह, पंचकुमारी राजपूत, अरुण राजपूत, बृजेन्द्र सिंह, शमशुद्दीन, रमाकांत कुटार मौजूद रहे। संस ------------------------------ जहर खाने से महिला की मौत मौदहा : कस्बे के दुर्गा पुरी मोहल्ला निवासी 24 वर्षीय ज्योति पत्नी तिलक सिंह ने घरेलू कलह में जहरीला पदार्थ खा लिया। यह देख स्वजन ने उसे आनन फानन सीएचसी ले जाया गया। हालत नाजुक होने के कारण चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां पर इलाज के दौरान नवविवाहिता ने दम तोड़ दिया। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी ऋषि देव ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। संस ----------------------------- हादसों में किशोर सहित पांच घायल मौदहा : क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटनाओं मे किशोर सहित पांच लोग घायल हो गए। शनिवार दोपहर बाद कस्बे निवासी 20 वर्षीय अखिलेश, 22 वर्षीय कफील, बाइक से बड़े चौराहे से अपने घर आ रहे थे। तभी रास्ते में बाइक का संतुलन बिगड़ जाने से बाइक सहित दोनों सड़क पर गिर घायल हो गए। सीएचसी में उपचार के बाद कानपुर हैलट में रेफर कर दिया गया। इसी तरह कस्बे निवासी 19 वर्षीय सहदेव, अकरम अपने घर से बाजार की ओर जा रहे थे। तभी रास्ते में बाइक का संतुलन बिगड़ जाने से सड़क पर बाइक सहित गिर घायल हो गए। इसके अलावा छेत्र के गांव छिरका निवासी 13 वर्षीय धर्मेंद्र सड़क पार कर रहा था। तभी अचानक किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से सड़क पर गिरने से चोट आई। जिससे स्वजन द्वारा आनन फानन सीएचसी में भर्ती कराया गया। संस

chat bot
आपका साथी