बैंक मैनेजर सहित तीन पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

महोबा भूमि के कूटरचित तरीके से दस्तावेज तैयार कर युवक के नाम पर ऋण निकालने के मामले में पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर तत्कालीन बैंक प्रबंधक सहित तीन आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। गोवर्धन पुत्र रामाधार पाल निवासी भितरिया लवकुशनगर छतरपुर मप्र के नाम से वर्ष 2015 में मुख्यालय के एक बैंक के तत्कालीन मैनेजर ने दो अन्य लोगों के साथ उसके कूटरचित तरीके से दस्तावेज तैयार कराए और धोखाधड़ी कर गोवर्धन के नाम से छह लाख का ऋण निकाल लिया। इसकी जानकारी जब गोवर्धन को हुई तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को देकर कार्रवाई की मांग की लेकिन पुलिस ने मामले को अनसुना कर दिया। इसके बाद उसने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। न्यायालय आदेश में बुधवार को शहर कोतवाली पुलिस ने तत्कालीन बैंक प्रबंधक आशीष के साथ ही संजय सिंह यादव निवासी सटई रोड छतरपुर व शंकर अहिरवार निवासी कोड़न थाना बमीठा छतरपुर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Jun 2019 11:23 PM (IST) Updated:Sat, 22 Jun 2019 06:33 AM (IST)
बैंक मैनेजर सहित तीन पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज
बैंक मैनेजर सहित तीन पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

जागरण संवाददाता, महोबा : भूमि के कूटरचित तरीके से दस्तावेज तैयार कर युवक के नाम पर ऋण निकालने के मामले में पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर तत्कालीन बैंक प्रबंधक सहित तीन आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।

गोवर्धन पुत्र रामाधार पाल निवासी भितरिया लवकुशनगर छतरपुर मप्र के नाम से वर्ष 2015 में मुख्यालय के एक बैंक के तत्कालीन मैनेजर ने दो अन्य लोगों के साथ उसके कूटरचित तरीके से दस्तावेज तैयार कराए और धोखाधड़ी कर गोवर्धन के नाम से छह लाख का ऋण निकाल लिया। इसकी जानकारी जब गोवर्धन को हुई तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को देकर कार्रवाई की मांग की, लेकिन पुलिस ने मामले को अनसुना कर दिया। इसके बाद उसने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। न्यायालय आदेश में बुधवार को शहर कोतवाली पुलिस ने तत्कालीन बैंक प्रबंधक आशीष के साथ ही संजय सिंह यादव निवासी सटई रोड छतरपुर व शंकर अहिरवार निवासी कोड़न थाना बमीठा छतरपुर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की है।

रिपोर्ट - (अभिषेक द्विवेदी)

chat bot
आपका साथी