बाहरी फोर्स के रुकने को एसपी ने स्कूल व कालेज की देखी व्यवस्था

जागरण संवाददाता हमीरपुर विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बाहरी फोर्स को रुकने के लिए स्कूल व

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Jan 2022 07:21 PM (IST) Updated:Wed, 19 Jan 2022 07:21 PM (IST)
बाहरी फोर्स के रुकने को एसपी ने स्कूल व कालेज की देखी व्यवस्था
बाहरी फोर्स के रुकने को एसपी ने स्कूल व कालेज की देखी व्यवस्था

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बाहरी फोर्स को रुकने के लिए स्कूल व कालेजों में व्यवस्था पुलिस प्रशासन के द्वारा की जा रही है। ताकि वह वहां पर रुक सकें। पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने ऐसे स्कूल व कालेजों की व्यवस्था देखी। जहां पर बाहरी फोर्स रोका जाएगा।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि विधानसभा चुनाव को संपन्न कराने के लिए काफी संख्या में बाहरी पुलिस बल आएगा। जिसके ठहरने की व्यवस्था स्कूल व कालेज में की जा रही है। इसी क्रम में उन्होंने मुख्यालय स्थित राजकीय बालिका इंटर कालेज, महिला महाविद्यालय, इस्लामियां इंटर कालेज, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज, सरदार पटेल इंटर कालेज, कुछेछा स्थित स्व.सुरेशचंद्र मिश्रा विधि महाविद्यालय, जयपुरिया स्कूल पहुंचकर व्यवस्थाएं देखीं। इस दौरान कुछ विद्यालयों में गंदगी मिलने पर सफाई रखने तथा बिजली व पानी की भी उचित व्यवस्था रखने के निर्देश दिए।

chat bot
आपका साथी