किसान ने ऊर्जा विभाग के मुख्य सचिव से की शिकायत

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : विकासखंड सुमेरपुर के ग्राम सुरौली बुजुर्ग के गांव बड़ा कछार

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 11:19 PM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 11:19 PM (IST)
किसान ने ऊर्जा विभाग के मुख्य सचिव से की शिकायत
किसान ने ऊर्जा विभाग के मुख्य सचिव से की शिकायत

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : विकासखंड सुमेरपुर के ग्राम सुरौली बुजुर्ग के गांव बड़ा कछार में समय पर बिजली न आने से बंद पड़े नलकूप के कारण धान की फसल सूख रही है। जिससे नाराज किसान ने आइजीआरएस के माध्यम से ऊर्जा विभाग के मुख्य सचिव से शिकायत कर समस्या का निदान करने की मांग की है।

गांव के किसान रामचंद्र ने जनसुनवाई के माध्यम से मुख्य सचिव ऊर्जा विभाग को शिकायत कर बताया कि करीब एक सप्ताह से बिजली तीन फेस से नहीं आ रही है। जिसके कारण नलकूप नहीं चल पा रहे हैं। जिससे उसकी डेढ़ बीघे की धान व गन्ने की फसल सूख रही है। वहीं रामसेवक, मंगल ¨सह, रामगोपाल वर्मा ने बताया कि उनकी ज्वार, बाजरे व सब्जी बोई है जो ¨सचाई न होने से सूख रही है। किसानों ने बताया कि जेई सुमेरपुर को इसके बारे में बताया तो कहा कि ठीक करवा दिया जाएगा। वहीं किसानों ने गांव के लाइनमैन के खिलाफ सुविधा शुल्क मांगने की भी बात शिकायत में कही है।

chat bot
आपका साथी