कल से संभागीय परिवहन विभाग शुरू करेगा सड़क सुरक्षा सप्ताह

कल से संभागीय परिवहन विभाग शुरू करेगा सड़क सुरक्षा सप्ताहकल से संभागीय परिवहन विभाग शुरू करेगा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Jun 2020 06:32 PM (IST) Updated:Sun, 21 Jun 2020 06:02 AM (IST)
कल से संभागीय परिवहन विभाग शुरू करेगा सड़क सुरक्षा सप्ताह
कल से संभागीय परिवहन विभाग शुरू करेगा सड़क सुरक्षा सप्ताह

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : 22 जून से संभागीय परिवहन विभाग सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरूआत करेगा। इसके लिए विभागीय रूपरेखा तैयार कर ली गई है। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी भगवान प्रसाद ने बताया कि जिले में डीएम व एसपी की अध्यक्षता में प्रथम सड़क सुरक्षा सप्ताह शुरू होगा।

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी के कार्यक्रम के अनुसार आगामी 22 जून को प्रथम दिवस मुख्यालय के रानी लक्ष्मीबाई तिराहे पर सुबह दस बजे से सड़क सुरक्षा संदेश संचार व सभी स्टेक होल्डर्स के सहयोग से प्रचार प्रसार व प्रदूषण संबंधी चेकिग कराई जाएगी। दूसरे दिन 23 जून को मालकर अधिकारी द्वारा हेलमेट व सीट बेल्ट के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा। सीट बेल्ट व हेलमेट प्रयोग न करने वालों को पुष्प देकर जागरूक किया जाएगा। 24 जून को तीसरे दिन स्कूली छात्रों को सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी दी जाएगी। पेटिग व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन होगा। चौथे दिन प्रदूषण संबंधी चेकिग अभियान चलाया जाएगा। पांचवे दिन रोडवेज बस स्टैंड परिसर में बसों के चालकों व परिचालकों व बसों में सड़क सुरक्षा संबंधी जागरूकता लाए जाने का कार्यक्रम आयोजित होगा। छठवें दिन सेव लाइफ फाउंडेशन के द्वारा आन लाइन ड्राइवर ट्रेनिग दी जाएगी। सातवें व अंतिम दिन ओवरलोडिग, सड़क किनारे अवैध पार्क वाहनों व रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप की चेकिग की जाएगी।

chat bot
आपका साथी