जहरीला कीड़ा काटने से किसान की मौत

संवाद सहयोगी, भरुआ सुमेरपुर/इंगोहटा : खेत में पानी लगाते समय जहरीला कीड़ा के काटने से ि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Dec 2018 10:58 PM (IST) Updated:Fri, 28 Dec 2018 10:58 PM (IST)
जहरीला कीड़ा काटने से किसान की मौत
जहरीला कीड़ा काटने से किसान की मौत

संवाद सहयोगी, भरुआ सुमेरपुर/इंगोहटा : खेत में पानी लगाते समय जहरीला कीड़ा के काटने से किसान खेत में अचेत हो गया। उपचार को ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। इससे परिजनों में कोहराम मच गया।

इंगोहटा गांव निवासी दिनेश मिश्रा 43 पुत्र विश्वेशर मिश्रा 25 बीघा कृषि योग्य भूमि के मालिक हैं। खेती बाड़ी कर वह परिवार का भरण पोषण करके जीवन यापन कर रहा था। गत दिवस खेत में पानी लगाते समय किसान को किसी जहरीले कीड़े ने काट लिया था। इलाज को ले जाते समय उसकी रास्ते में मौत हो गई। कानपुर में चिकित्सकों ने किसानों को देखते ही मृत घोषित कर दिया। किसान का शव गांव आते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वह पत्नी ऊषा मिश्रा, पुत्री दीक्षा, प्रतीक्षा पुत्र नयन मिश्रा का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। शुक्रवार को किसान के शव का गांव में अंतिम संस्कार कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी