छात्र-छात्राओं ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

संस राठ स्वामी ब्रह्मानंद महाविद्यालय के बीएससी द्वितीय व अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं ने

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Oct 2021 06:00 PM (IST) Updated:Tue, 05 Oct 2021 06:00 PM (IST)
छात्र-छात्राओं ने विधायक को सौंपा ज्ञापन
छात्र-छात्राओं ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

संस, राठ : स्वामी ब्रह्मानंद महाविद्यालय के बीएससी द्वितीय व अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय द्वारा 75 फीसद फेल करने व 20 फीसद छात्रों को कम अंक दिए जाने पर विधायक मनीषा अनुरागी से मिल ज्ञापन सौंपा। विधायक ने कुलपति को पत्र लिखकर छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ न करने की मांग की।

बीएनवी इंटर कालेज के छात्र-छात्राओ ने विवि की जारी अंक लिस्ट में 75 फीसद फेल करने व 20 फीसद छात्रों को 35 से 40 फीसद अंक देने पर कालेज गेट के बाहर राठ-पनवाड़ी मार्ग पर जाम लगाकर हंगामा किया था। मंगलवार को छात्र-छात्राओं ने विधायक मनीषा अनुरागी से मिलकर समस्या का समाधान कराने की मांग की है। विधायक ने बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति को पत्र लिखकर छात्रों के इंटरमीडिएट अंक पत्र के आधार मान अंक दिए जाने की मांग की। इस दौरान ब्रजेश कुमार, साधना, सुरेन्द्र सिंह, प्रिसी, नीलम, साक्षी, भारती, रिकी, सबीना, खुशबू, रोशनी शामिल रहीं।

chat bot
आपका साथी