छात्र-छात्राओं ने फिर जाम किया जरिया-सरीला मार्ग

संवाद सहयोगी, सरीला : अलकछवा गांव के संपर्क मार्ग निर्माण की मांग को लेकर एक बार फिर छा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Aug 2018 11:19 PM (IST) Updated:Thu, 23 Aug 2018 11:19 PM (IST)
छात्र-छात्राओं ने फिर जाम किया जरिया-सरीला मार्ग
छात्र-छात्राओं ने फिर जाम किया जरिया-सरीला मार्ग

संवाद सहयोगी, सरीला : अलकछवा गांव के संपर्क मार्ग निर्माण की मांग को लेकर एक बार फिर छात्र-छात्राओं ने जरिया-सरीला सड़क पर गुरुवार को जाम लगा दिया। जो दो घंटे से अधिक समय तक चला। सूचना मिलने पर पहुंचे एसडीएम सुरेश कुमार को आक्रोशित छात्राओं ने फिर एक सप्ताह का समय दिया है। यदि जर्जर सड़क का निर्माण नहीं होता है तो जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा।

बता दें कि अलकछवा गांव सरीला जरिया मार्ग से करीब पांच किलोमीटर अंदर है जहां के लिए संपर्क मार्ग बना है। लेकिन यह प्रारंभ में एक किलोमीटर कच्चा है। जिसमें बरसात होने के कारण जलभराव व कीचड़ हो जाने से छात्र-छात्राएं पैदल भी नहीं निकल पाती है। जिससे उनमें आक्रोश है। छात्र-छात्राओं ने 16 अगस्त को भी इसी सड़क निर्माण की मांग को लेकर जाम लगाया था। जो कि तीन घंटे बाद जेसीबी से काम शुरू होने पर जाम खोला था। बाद में काम रोक दिया गया। जिसके बाद गुरुवार को छात्र-छात्राओं ने पुन: जाम लगा दिया। सूचना मिलने पर एसडीएम सुरेश कुमार व इंस्पेक्टर जरिया रामजीत गौड़ मौके पर पहुंचे और बरसात का हवाला देकर एक सप्ताह में सड़क निर्माण कराने का आश्वासन दिया। एसडीएम के आश्वासन पर छात्रों ने दो घंटे से अधिक समय के बाद जाम खोल दिया और सड़क निर्माण न होने पर पुन: जाम लगाने की चेतावनी दी है। जाम लगाने वाले अधिकांश छात्र शल्लेश्वर इंटर कालेज के है। इनमें काजल, रोहिणी, अमर, जय¨सह, मनीष, दिनेश, प्रियांशी, ¨प्रशी, मोनिका सहित तमाम छात्र-छात्राएं सम्मलित रहे। जाम के कारण दोनों ओर तमाम वाहन फंसे रहे।

chat bot
आपका साथी