पुलिस लाइन में गंदगी देख भड़के एसपी, सफाई के निर्देश

पुलिस लाइन में गंदगी देख भड़के एसपी दिए

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Oct 2019 11:21 PM (IST) Updated:Mon, 21 Oct 2019 11:21 PM (IST)
पुलिस लाइन में गंदगी देख भड़के एसपी, सफाई के निर्देश
पुलिस लाइन में गंदगी देख भड़के एसपी, सफाई के निर्देश

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : पुलिस स्मृति दिवस की परेड के बाद पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने पुलिस लाइन परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यालयों में अभिलेखों के रख रखाव तथा परिसर की बैरकों, रसोई घर आदि स्थानों का भी जायजा लिया। साथ ही साफ सफाई के निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में स्मृति दिवस का आयोजन परेड ग्राउंड में हुआ। जहां शहीद हुए पुलिस कर्मियों को याद कर श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद एसपी ने परिसर देखा। खड़े वाहनों में सायरन, हार्न, ब्रेक, लाइट का निरीक्षण किया। सम्मेलन कक्ष, यूपी 100 कार्यालय, आरआई कार्यालय, कंट्रोल रूम की व्यवस्था देखी।

पुलिस बैरक का जायजा लेकर आरआई को सफाई के निर्देश दिए। पुलिस मेस में मिलने वाले भोजन को देखा। निरीक्षण के दौरान एएसपी संतोष कुमार सिंह, सीओ सदर अनुराग सिंह व मौदहा सीओ सौम्या पांडेय भी साथ रहीं।

chat bot
आपका साथी