सपा प्रत्याशी ने प्रेक्षक से मांगा बूथवार मतदान का ब्योरा

सपा प्रत्याशी ने प्रेक्षक से मांगा बूथवार मतदान का

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Sep 2019 12:02 AM (IST) Updated:Thu, 26 Sep 2019 12:02 AM (IST)
सपा प्रत्याशी ने प्रेक्षक से मांगा बूथवार मतदान का ब्योरा
सपा प्रत्याशी ने प्रेक्षक से मांगा बूथवार मतदान का ब्योरा

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी डॉ. मनोज प्रजापति ने हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के प्रेक्षक से मतदान का बूथवार विवरण तत्काल उपलब्ध कराने की मांग की है। साथ ही इससे संबंधित एक ज्ञापन मुख्य निर्वाचन आयुक्त नई दिल्ली व मुख्य निर्वाचन अधिकारी तथा जिलाधिकारी को भी भेजा है।

सपा प्रत्याशी मनोज प्रजापति ने प्रेक्षक उपचुनाव को दिए गए ज्ञापन में अवगत कराया है कि हमीरपुर विस के रिटर्निंग ऑफिसर ने प्रेक्षक की मौजूदगी में समीक्षा बैठक में मौखिक रूप से अवगत कराया था कि सभी बूथों में कुल मतदाताओं 401497 में से 193095 मतदाताओं ने मत दिया, जो कि 40.10 प्रतिशत मतदान को दर्शाता है। उ.प्र. के सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी अरविद कुमार पांडेय ने 23 की शाम को जो पत्र दिया, उसमें 51 फीसद मतदान होना दर्शाया गया।

रिटर्निंग ऑफिसर के कथन व सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी हुए पत्र में तीन प्रतिशत लगभग 12000 मतों का अंतर है। जो कि निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता पर प्रश्न खड़ा करता है। सपा प्रत्याशी ने प्रेक्षक से बूथवार मतदान का विवरण तत्काल उपलब्ध कराने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी