अब तक 10,246 लोगों ने कराया ओटीएस, साढ़े आठ करोड़ हुए जमा

अब तक 10246 लोगों ने कराया ओटीएस साढ़े आठ करोड़ रुपए हुए जमा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Jun 2022 07:27 PM (IST) Updated:Tue, 28 Jun 2022 07:27 PM (IST)
अब तक 10,246 लोगों ने कराया ओटीएस, साढ़े आठ करोड़ हुए जमा
अब तक 10,246 लोगों ने कराया ओटीएस, साढ़े आठ करोड़ हुए जमा

अब तक 10,246 लोगों ने कराया ओटीएस, साढ़े आठ करोड़ हुए जमा

- एक जून से शुरू हुई थी ओटीएस योजना, उपभोक्ताओं को मिला लाभ

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : बिजली उपभोक्ताओं के लिए शासन द्वारा जारी की गई एक मुश्त समाधान योजना (ओटीएस) के तहत 28 जून तक कुल 10246 उपभोक्ताओं ने अपने बिजली बिल का ओटीएस कराया। जिसमें कुल आठ कोरड़ 59 लाख 41 हजार रुपए जमा हो चुके हैं।

बिजली उपभोक्ताओं को बकाया बिल को जमा कराने के लिए उपभोक्ताओं को ब्याज न देना पड़े। इसके लिए शासन के द्वारा एक जून से एक मुश्त समाधान योजना (ओटीएस) शुरू की गई था। जिसकी अंतिम तिथि 30 जून है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए मुख्यालय स्थित बिजली पावर हाउस में उपभोक्ताओं को खासी भीड़ दिखाई दी। मंगलवार को सुबह से लेकर देरशाम तक तमाम उपभोक्ता ओटीएस कराने के बाद बिजली का बिल जमा करने के लिए लाइन में लगे रहे। वहीं बिजली विभाग के अधिशाषी अभियंता सुमित व्यास भी अपनी टीम के साथ लोगों का ओटीएस करते नजर आए। मंगलवार को कुल 725 लोगों का ओटीएस हुआ। जिसमें 72 लाख 42 हजार रुपया जमा किया गया। इसी तरह से हमीरपुर सदर के मुख्यालय समेत, सुमेरपुर, कुरारा, मौदहा प्रथम व द्वितीय, बिवांर, छानी समेत कुल 21 पावर हाउस के अब तक कुल 10246 उपभोक्ताओं ने ओटीएस का लाभ लेते हुए आठ करोड़ 59 लाख 41 हजार रुपए बिजली का बिल जमा किया। अधिशाषी अभियंता सुमित व्यास ने बताया कि यह योजना आगामी 30 जून तक चलेगी। जिसे देखते हुए लगातार उपभोक्ताओं की भीड़ कार्यालय में उमड़ रही है। उन्होंने बताया कि योजना के उपभोक्ताओं का ब्याज खत्म कर बिजली बिल जमा कराया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी