वित्तीय अनियमितता पर सचिव पर दर्ज होगा मुकदमा

जागरण संवाददाता हमीरपुर जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने जनपद में भ्रष्टाचार व वित्तीय अनिय

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 07:16 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 07:16 PM (IST)
वित्तीय अनियमितता पर सचिव पर दर्ज होगा मुकदमा
वित्तीय अनियमितता पर सचिव पर दर्ज होगा मुकदमा

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने जनपद में भ्रष्टाचार व वित्तीय अनियमितता पर जीरो टालरेंस की नीति का पालन करते हुए एक प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए संबंधित कार्मिक पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उसके खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा संबंधित ग्राम विकास अधिकारी पर विधिक के साथ विभागीय कार्रवाई के भी दिए निर्देश डीएम ने दिए हैं।

मामला विकासखंड कुरारा के शीतलपुर कनौटा गांव का है। जहां के एक शिकायती पत्र का जिलाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए परियोजना निदेशक ग्राम विकास विभाग से जांच करवाई। परियोजना निदेशक की जांच में पाया कि ग्राम विकास अधिकारी मधु गुप्ता द्वारा अभिलेखों में कूट रचना करके आवास के लिए पात्र लाभार्थी लल्लू पुत्र रामाधीन के स्थान पर लल्लू पुत्र रामनाथ के पंजाब नेशनल बैंक के खाते में एक लाख दस हजार रुपये की की धनराशि स्थानांतरित कर दी। इस प्रकरण में जिलाधिकारी ने जिला विकास अधिकारी विकास मिश्रा को निर्देशित किया है कि ग्राम विकास अधिकारी मधु गुप्ता के विरुद्ध विधिक एवं विभागीय कार्रवाई कर उन्हें बताएं।

chat bot
आपका साथी