साक्षी ने भारोत्तोलन में पाया सिल्वर मेडल

- बालिकाओं के लिए बनी प्रेरणास्रोत जागरण संवाददाता, हमीरपुर : कुरारा कस्बा निवासी 17 वषी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 Jun 2018 07:44 PM (IST) Updated:Sat, 02 Jun 2018 07:44 PM (IST)
साक्षी ने भारोत्तोलन में पाया सिल्वर मेडल
साक्षी ने भारोत्तोलन में पाया सिल्वर मेडल

- बालिकाओं के लिए बनी प्रेरणास्रोत जागरण संवाददाता, हमीरपुर : कुरारा कस्बा निवासी 17 वर्षीय छात्रा ने 72 किलो भार वर्ग में राष्ट्रीय स्तर पर भारोत्तोलन खेल में सिल्वर पदक प्राप्त किया है। छात्रा ने मात्र एक माह के कम अभ्यास से पहली बार में राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होकर पदक प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित किया है। उसकी इस उपलब्धि को लेकर जिला क्रीड़ाधिकारी सहित अन्य खिलाड़ियों ने खुशी जताई है।

कुरारा कस्बा निवासी साक्षी गुप्ता ने उत्तर प्रदेश पावर लिफ्टिंग संघ द्वारा आयोजित राष्ट्रीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में सब जूनियर वर्ग के 72 किलो भार वर्ग में प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया। जिला क्रीड़ाधिकारी एसपी बमनिया ने बताया कि 28, 29 व 30 मई को कानपुर में आयोजित हुई राष्ट्रीय स्तर भारोत्तोलन प्रतियोगिता में साक्षी ने कुल 175.5 किलोग्राम वजन उठाकर सिल्वर मेडल प्राप्त किया है। बताया कि साक्षी का दिल्ली में 24 से 28 जून तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया है। राजकीय स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में शनिवार को जिला क्रीड़ाधिकारी ने छात्रा का मुंह मीठा करा उत्साह वर्धन किया। इस मौके पर मौजूदा छात्रा के भाई संचित गुप्ता, छात्रा के जिम प्रशिक्षक हर्षित गुप्ता सहित अन्य खिलाड़ियों ने खुशी जताते हुए साक्षी के उज्जवल भविष्य की कामना की।

chat bot
आपका साथी