एल्युमिनाई में छात्राओं को दिए सुरक्षा के टिप्स

संवाद सहयोगी सरीला : कस्तूरबा आवासीय विद्यालय जरिया में आयोजित दो दिवसीय एल्युमिनाई बैठक का स

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Feb 2019 11:40 PM (IST) Updated:Fri, 01 Feb 2019 11:40 PM (IST)
एल्युमिनाई में छात्राओं को दिए सुरक्षा के टिप्स
एल्युमिनाई में छात्राओं को दिए सुरक्षा के टिप्स

संवाद सहयोगी सरीला : कस्तूरबा आवासीय विद्यालय जरिया में आयोजित दो दिवसीय एल्युमिनाई बैठक का समापन हो गया। सब इंस्पेक्टर जरिया रामनारायन मिश्रा ने बालिकाओं को सुरक्षा सम्बंधी नियम कानून की विस्तार से जानकारी दी है।

एल्युमिनाई बैठक का उद्घाटन विद्यालय की वार्डेन गायत्री वर्मा ने किया। इस बैठक में पूर्व में विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने वाली छात्राओं ने वर्तमान में अध्ययनरत छात्राओं को अपने अनुभवों से अवगत कराया। दूसरे दिन समापन कार्यक्रम में जरिया थाना के सब इंस्पेक्टर रामनारायन मिश्रा ने बालिकाओं को महिला हेल्पलाइन सहित सुरक्षा सम्बंधी नियम कानून की विस्तार से जानकारी दी तथा लगन और निष्ठा से शिक्षा ग्रहण करने को प्रेरित किया। इसके अलावा खेलकूद प्रतियोगिता भी कराई गयी जिसमें श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को जिला समन्वयक बालिका शिक्षा गुरु तेजप्रताप ¨सह ने सम्मानित किया है। इस मौके पर विद्यालय की वार्डेन गायत्री वर्मा के अलावा कुमकुम गोयल, दीपिका, सचान प्रमिला दुबे, स्नेहलता, मोहन लाल मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी