कार बचाने में रोडवेज बस हाइवे से उतरी, पलटते बची

संवाद सहयोगी भरुआ सुमेरपुर दोपहर में हमीरपुर स

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Jan 2020 11:28 PM (IST) Updated:Sat, 18 Jan 2020 06:07 AM (IST)
कार बचाने में रोडवेज बस हाइवे से उतरी, पलटते बची
कार बचाने में रोडवेज बस हाइवे से उतरी, पलटते बची

संवाद सहयोगी, भरुआ सुमेरपुर : दोपहर में हमीरपुर से महोबा जा रही तेज रफ्तार महोबा डिपो की बस कार को बचाने में अनियंत्रित होकर नवीन गल्ला मंडी के समीप हाईवे किनारे जा घुसी। मिट्टी में धंस जाने से बड़ा हादसा होने से बच गया।

शुक्रवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे महोबा डिपो की बस को चालक अखिलेश हमीरपुर से लेकर महोबा जा रहा था। नवीन गल्ला मंडी के समीप तेज रफ्तार बस कार को बचाने में अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे जा घुसी। बस के मिट्टी में फंस जाने से एक बड़ा हादसा बच गया। वर्ना बस नवीन गल्ला मंडी की बाउंड्रीवाल में टकरा कर क्षतिग्रस्त हो सकती थी। इस घटना में सवार करीब 40 यात्री बाल बाल बच गए। वहीं जिस कार की वजह से घटना हुई चालक उसे लेकर रफूचक्कर हो गया। बस में सवार सभी यात्रियों को दूसरी बस से आगे के लिए रवाना किया गया। बाद में बस को दूसरे वाहन की मदद से खींचकर बाहर निकाला गया।

chat bot
आपका साथी