चालक की पिटाई से आक्रोशित रोडवेज कर्मियों ने लगाया जाम

संवाद सहयोगी राठ : मौदहा जा रही रोडवेज बस के चालक को शक्ति मंदिर चौराहे पर ड्यूटी पर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 11:08 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 11:08 PM (IST)
चालक की पिटाई से आक्रोशित रोडवेज कर्मियों ने लगाया जाम
चालक की पिटाई से आक्रोशित रोडवेज कर्मियों ने लगाया जाम

संवाद सहयोगी राठ : मौदहा जा रही रोडवेज बस के चालक को शक्ति मंदिर चौराहे पर ड्यूटी पर तैनात सिपाही ने विवाद होने के बाद जमकर पिटाई कर दी। जिससे बस चालक घायल हो गया। घटना के बाद आक्रोशित रोडवेज कर्मचारियों ने बस को आड़ा तिरछा कर जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे और सिपाही के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया।

गुरुवार देर शाम राठ डिपो की बस मौदहा जा रही थी। चालक रणविजय बस को लेकर जैसे ही डिपो से निकला और शक्ति मंदिर पड़ाव पहुंचा तभी चौराहे पर ड्यूटी कर रहे सिपाही ने बस का रास्ता रोक लिया और बस निकलने को लेकर चालक और सिपाही में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि आक्रोशित सिपाही ने चालक को बस से खींचकर नीचे उतारा और डंडों से जमकर पिटाई कर दी। जिससे रणविजय गंभीर रूप से घायल हो गया। बस चालक की पिटाई की सूचना मिलते ही रोडवेज कर्मियों में आक्रोश फैल गया और बस को आड़ा तिरछा कर शक्ति मंदिर के पास ही जाम लगा दिया। रोडवेज कर्मी सिपाही पर कार्रवाई करने की मांग पर अड़े हुए थे। जाम की सूचना पर इंस्पेक्टर पंकज पांडे मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली और डिपो अधिकारियों से सिपाही पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया तब जाकर जाम खुल सका। जाम करीब 1 घंटे तक लगा रहा जिससे शाम के वक्त भीड़-भाड़ वाले चौराहे पर लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

chat bot
आपका साथी