कोरोना से पीडब्ल्यूडी एक्सईएन की मौत, आठ नए मिले

ले आठ कोरोना संक्रमित पीडब्ल्यूडी एक्सईएन की मौतले आठ कोरोना संक्रमित पीडब्ल्यूडी एक्सईएन की

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Aug 2020 12:03 AM (IST) Updated:Sun, 02 Aug 2020 06:08 AM (IST)
कोरोना से पीडब्ल्यूडी एक्सईएन की मौत, आठ नए मिले
कोरोना से पीडब्ल्यूडी एक्सईएन की मौत, आठ नए मिले

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : जिले में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को आढ़ती की मौत के बाद शनिवार को कोरोना से पीड़ित पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन की मौत हो गई। शनिवार को 351 कोरोना जांच रिपोर्टों में आठ पॉजिटिव आई हैं। जिले में अब तक मिले कुल कोरोना संक्रमित 348 व मरने वालों की संख्या नौ पहुंच गई है। 20 संक्रमितों के ठीक होने के बाद स्वस्थ होने वालों की संख्या 191 पहुंच गई है।

सीएमओे डॉ. आरके सचान ने बताया कि शुक्रवार को एंटीजन के माध्यम से कराई गई 1000 सैंपलों की कोरोना जांच में 649 की रिपोर्ट प्राप्त हुई थी। इसमें आठ संक्रमित पाए गए थे। जबकि शेष 351 जांच रिपोर्ट में आज छह संक्रमित मिले हैं। इसमें सरीला के तीन, मुख्यालय का एक सात वर्षीय बालक व सुमेरपुर के दो लोग शामिल हैं। कानपुर से आई 91 पीसीआर जांच रिपोर्ट में दो सुमेरपुर कस्बे के संक्रमित पाए गए हैं। पाए गए सभी नए संक्रमितों को सुमेरपुर स्थित एल-वन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। साथ ही परिजनों व संपर्कियों के सैंपल लिए जा रहे हैं। बताया कि कानपुर में भर्ती पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन की शुक्रवार रात करीब ढाई बजे मौत होने की सूचना मिली है। वह बीते 21 जुलाई को जांच में कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए कानपुर भेजा गया था।

chat bot
आपका साथी