राममंदिर निर्माण के लिए निकाली शोभायात्रा, बरसे फूल

संवाद सूत्र कुरारा कस्बे में राम मंदिर निर्माण को लेकर शोभायात्रा निकाली गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 08:38 PM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 08:38 PM (IST)
राममंदिर निर्माण के लिए निकाली शोभायात्रा, बरसे फूल
राममंदिर निर्माण के लिए निकाली शोभायात्रा, बरसे फूल

संवाद सूत्र, कुरारा : कस्बे में राम मंदिर निर्माण को लेकर शोभायात्रा निकाली गई। वहीं, राम मंदिर, राधाकृष्ण, हनुमानजी की भव्य झांकियों पर कस्बे वासियों ने पुष्प वर्षा की।

शोभायात्रा मेन बाजार से शुरू होकर लालमन पुलिया से होते हुए मनकी स्टैंड से ब्लाक परिसर के पास से बेरी तिराहे से मेन बस स्टैंड होकर नगर पंचायत होकर भौली रोड से गुड़ मंडी होते हुए मेन बाजार में संपन्न हुई। वहीं नगर पंचायत परिसर में अध्यक्ष श्रीकांत गुप्ता ने शोभायात्रा में शामिल लोगों को जलपान कराया। शोभायात्रा में कस्बा वासियों से राममंदिर निर्माण में दान देकर सहयोग करने की अपील की गई। नगर पालिका चेयरमैन कुलदीप निषाद, भाजपा जिलाध्यक्ष ब्रजकिशोर गुप्ता, गोपालदास पालीवाल, विवेक पॉलीवाल, रमेशचंद्र शिवहरे, आकाश दीप पालीवाल शामिल रहे। मौदहा में राम मंदिर निर्माण के लिए सौंपी चेक

कस्बे में भाजपा युवा मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष प्रहलाद सिंह ने सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल को एक लाख रुपये की चेक राम मंदिर भूमि निर्माण ट्रस्ट के लिए प्रदान की। वहीं रामदेव सिंह ने 51000 व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि लाला राम निशाद ने 21 हजार रुपये की चेक से भेंट की।

chat bot
आपका साथी