पावर हाउस में जलभराव से पचास गांवों की आपूर्ति ठप

संवाद सहयोगी, सरीला : ममना गांव स्थित 33 केवीए विद्युत सबस्टेशन में जलभराव होने के कारण मशीन

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Sep 2018 11:23 PM (IST) Updated:Sun, 02 Sep 2018 11:23 PM (IST)
पावर हाउस में जलभराव से पचास गांवों की आपूर्ति ठप
पावर हाउस में जलभराव से पचास गांवों की आपूर्ति ठप

संवाद सहयोगी, सरीला : ममना गांव स्थित 33 केवीए विद्युत सबस्टेशन में जलभराव होने के कारण मशीन खराब हो गई है। जिससे बीते तीन दिनों से क्षेत्र के आधा सैकड़ा गांवों की विद्युत आपूर्ति ठप पड़ी है। वहीं ग्रामीण आपसी राजनीति के चलते सब स्टेशन में भरे पानी को नहीं निकालने दे रहे। जिससे विभागीय कर्मचारी आपूर्ति बहाल करने को काम भी नहीं शुरू कर पा रहे है। मौजूदा में समस्या जस की तस बनी हुई है।

सरीला सहित क्षेत्र में बीते दिनों हुई भारी बारिश के कारण तालाब पोखर तो लबालब हो ही गए है। साथ ही ममना गांव में स्थित 33 केवीए विद्युत सब स्टेशन भी जल मग्न हो गया था। जिससे वहां लगी मशीनें खराब हो गई थी। जिसके चलते ममना, परछा, पुरैनी सहित लगभग 50 गांव की विद्युत आपूर्ति तीन दिनों से ठप चल रही है। विभागीय जेई एके लटोरिया ने बताया कि गांव के लोग पानी नहीं निकालने दे रहे है। जिससे समस्या बरकरार है।बताया कि अधिकारियों को भी स्थित से अवगत कराया है। लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। हालत यह है कि तीन दिनों से बिजली समस्या से जूझ रहे लोगों को निजात दिलाने के लिए किसी भी सरकारी नुमाइंदे ने मौके पर पहुंचने की जहमत नहीं उठाई। वहीं विभागीय अधिकारियों ने सब स्टेशन में भरे पानी को निकालने के लिए जेसीबी मशीन से नाली बनाने का प्रयास भी किया। लेकिन ग्रामीणों ने विरोध के चलते काम बंद करना पड़ा। हालत यह है कि सब स्टेशन जल भराव के कारण टापू बनकर रह गया है। जबकि पंप सैट लगाकर पानी को निकालने का असफल प्रयास किया जा रहा है। इस संबंध में नवागंतुक एसडीएम बीरबहादुर यादव ने बताया कि सूचना मिली है। तहसीलदार को समस्या समाधान कराने को कहा है। फिलहाल ग्रामीणों के विरोध के कारण पचास गांव की विद्युत आपूर्ति बाधित है।

chat bot
आपका साथी