बेतवा पुल पर ट्रकों की भिड़ंत, दो घंटे लगा जाम

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : शुक्रवार बेतवा पुल में तेज रफ्तार ट्रक ने कानपुर की ओर जा र

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Dec 2018 11:01 PM (IST) Updated:Fri, 28 Dec 2018 11:01 PM (IST)
बेतवा पुल पर ट्रकों की भिड़ंत, दो घंटे लगा जाम
बेतवा पुल पर ट्रकों की भिड़ंत, दो घंटे लगा जाम

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : शुक्रवार बेतवा पुल में तेज रफ्तार ट्रक ने कानपुर की ओर जा रहे गिट्टी से लदे ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। जिससे गिट्टी लदा ट्रक पुल की रे¨लग तोड़कर नदी में जाने से बचा। वहीं ट्रक में सवार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसे कानपुर रेफर कर दिया गया।

शुक्रवार की सुबह घने कोहरे के चलते बेतवा पुल में दो ट्रकों में जोरदार टक्कर हो गई। जिससे कानपुर की ओर जा रहे गिट्टी से लदे ट्रक में पीछे से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे गिट्टी लदा ट्रक पुल की रे¨लग तोड़कर लटक गया। ट्रक में सवार चालक महेंद्र प्रताप ¨सह (38) पुत्र अजयपाल निवासी गुजेला कानपुर ने किसी तरह से अपने आप को बचाया। घायल चालक को यूपी 100 की पीआरवी संख्या 1227 के कृष्णा द्विवेदी के द्वारा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से हालत नाजुक देखते हुए उसे कानपुर रेफर कर दिया गया। वहीं पुल के ऊपर हुई इस घटना से दोनो ओर से वाहनों की लंबी कतारें लगना शुरू हो गई। जिससे जाम की स्थिति पैदा हो गई। सुबह का समय होने के कारण स्कूल आने वाले बच्चों को भी जाम का सामना करना पड़ा। करीब दो घंटे तक कानपुर सागर हाईवे पर जाम लगा रहा। सूचना मिलने पर यातायात प्रभारी अर¨वद कुमार मिश्रा व कोतवाली टीम ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को क्रेन से ¨खचवाकर एक किनारे किया गया। जिसके बाद जाम खुल सका। जाम के कारण क्षतिग्रस्त यमुना पुल पर ट्रकों की लंबी लाइनें देखने को मिली। जाम खुलने के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली।

chat bot
आपका साथी