आंगन में गिरी वृद्धा, इलाज दौरान मौत

युवती और महिला ने खाया जहरीला पदार्थ संवाद सहयोगीराठ क्षेत्र के अलग अलग स्थानों

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Jun 2020 04:48 PM (IST) Updated:Fri, 19 Jun 2020 04:48 PM (IST)
आंगन में गिरी वृद्धा, इलाज दौरान मौत
आंगन में गिरी वृद्धा, इलाज दौरान मौत

संवाद सहयोगी,राठ : मगझवां थाने के टोलारावत गांव में एक वृद्धा आंगन में गिरकर घायल हो गई। अस्पताल में इलाज के दौरान वृद्धा की मौत हो गई।

टोलारावत गांव निवासी 80 वर्षीया बन्नो पत्नी लछीराम शुक्रवार को आंगन में काम कर रही थीं। तभी अचानक पैर फिसलने से गिर गई। इस पर वृद्धा को स्वजनों ने इलाज के लिए सीएचसी ले गए। यहां इलाज दौरान वृद्धा ने दम तोड़ दिया। मृतका के पुत्र ने बताया कि उसकी मां को तीन दिन से पेट में दर्द हो रहा था। शुक्रवार को उन्हें अस्पताल दिखाने के लिए आना था। बताया कि सुबह वह आंगन में अचानक गिर गई। इससे उनके पीठ में गंभीर चोट आईं थी। वहीं, कस्बे के पठानपुरा मोहल्ला निवासी 66 वर्षीय रमेश पुत्र बृजनाथ मार्ग दुर्घटना में घायल हो गया।

chat bot
आपका साथी