वृद्ध किसान की ठंड से मौत

संस, भरुआ सुमेरपुर : मंगलवार को खेतों से काम करके घर लौटे किसान की ठंड लगने से घर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Dec 2018 07:36 PM (IST) Updated:Wed, 12 Dec 2018 07:36 PM (IST)
वृद्ध किसान की ठंड से मौत
वृद्ध किसान की ठंड से मौत

संस, भरुआ सुमेरपुर : मंगलवार को खेतों से काम करके घर लौटे किसान की ठंड लगने से घर पर ही मौत हो गई। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कस्बे के ऊंचा थोक निवासी लखनलाल सैनी (70) खेती करके परिवार का भरण पोषण करता था। मंगलवार को दिन भर खेतों में काम करने के बाद यह देर शाम घर आए और परिजनों से अत्यधिक ठंड लगने की बात कही। बताते हैं कि परिजनों ने आग जलाकर उन्हें आग के आगे बैठाया कुछ देर बाद उन्होंने लेटने की बात कही। परिजनों ने उनको चारपाई पर लिटा दिया। कुछ ही देर में हालत बिगड़ने पर इनकी घर पर ही मौत हो गई। अचानक हिलना बंद देखकर परिजन इनको अस्पताल लेकर भागे। अस्पताल में डाक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। मृतक के पुत्र शारदा व दिनेश कुमार ने बताया कि पिता की मौत ठंड लगने के कारण हुई है।

chat bot
आपका साथी