थाने पर पथराव में 17 पर नामजद मुकदमा, सात गिरफ्तार

संवाद सूत्र अजनर (महोबा) बिजली न आने पर जा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Jun 2020 10:51 PM (IST) Updated:Wed, 03 Jun 2020 10:51 PM (IST)
थाने पर पथराव में 17 पर नामजद मुकदमा, सात गिरफ्तार
थाने पर पथराव में 17 पर नामजद मुकदमा, सात गिरफ्तार

संवाद सूत्र, अजनर (महोबा) : बिजली न आने पर जानकारी लेने उपकेंद्र गए अधिवक्ता और विद्युत अधिकारियों से हुई मारपीट के बाद ग्रामीणों की ओर से किए गए थाने पर पथराव के मामले में पुलिस ने 17 लोगों पर नामजद मुकदमा दर्ज किया है। मामले में जेई और उपनिरीक्षक की ओर से दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने सात को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

मंगलवार देर शाम कस्बे में आठ दिनों से बिजली न आने को लेकर हुए विवाद में देर रात तक पुलिस ने गांव में दबिश देकर धरपकड़ शुरू की। पुलिस ने जेई व एसडीओ व टीजी-टू की तहरीर पर सुरेंद्र कुमार त्रिपाठी व थाने के उपनिरीक्षक यज्ञनारायण भार्गव की तहरीर पर सरकारी कार्य में बाधा डालने, हत्या का प्रयास, अनुसूचित एक्ट, जनजीवन अस्तव्यस्त करने सहित अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की। उपनिरीक्षक ने 17 को नामजद कर अन्य अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट में कहा गया कि अधिवक्ता सुरेंद्र त्रिपाठी के नेतृत्व में पहुंची भीड़ ने थाने में तीन ओर से पत्थरबाजी शुरू कर दी। जिससे थाने की गाड़ी के शीशे, रिसेप्शन रूम के दरवाजे व खिड़की के शीशे टूट गए। साथ ही कांस्टेबल लोकेंद्र प्रताप सिंह व नरेंद्र बाबू के हाथ में चोट आई। पुलिस ने रात में ही दबिश देकर अधिवक्ता सुरेन्द्र त्रिपाठी, उनके बड़े भाई जगदीश त्रिपाठी, पूर्व प्रधान इंद्रपाल अहिरवार, मातादीन अहिरवार, आदर्श तिवारी, अवधेश तोमर, श्याम सिंह सहित सात लोगों को जेल भेजा और अन्यों की तलाश में दबिश दी जा रही है। पुलिस तहरीर में नामजद आरोपित

महोबा : उपनिरीक्षक यज्ञनारायण भार्गव की तहरीर पर गांव के ही अधिवक्ता सुरेंद्र त्रिपाठी, जगदीश प्रसाद, मनीष विश्वकर्मा, मातादीन अहिरवार, अवधेश तोमर, इंद्रपाल, लव कुमार, मानस तिवारी, आशीष तिवारी, आदर्श तिवारी, देवेंद्र रिछारिया, छेदीलाला तिवारी, रोहित रिछारिया, नंदू जोशी, जय सिंह तोमर, सुनील तोमर व श्याम सिंह राजपूत को नामजद करते हुए कुछ अन्य अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई।

chat bot
आपका साथी