शोभा यात्रा में रोक लगाने पर आंदोलन की चेतावनी

संस मौदहा कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार द्वारा सभी धार्मिक कार्यक्रमों में रोक लगा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Apr 2021 05:54 PM (IST) Updated:Fri, 09 Apr 2021 05:54 PM (IST)
शोभा यात्रा में रोक लगाने पर आंदोलन की चेतावनी
शोभा यात्रा में रोक लगाने पर आंदोलन की चेतावनी

संस, मौदहा : कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार द्वारा सभी धार्मिक कार्यक्रमों में रोक लगा दी गई है। जिसका विरोध करते हुए श्री राम सेवा समिति के लोगों ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। ज्ञापन देने वालों ने कहा यदि आने वाले दिनों में राम नवमी के सभी कार्यक्रम व शोभायात्रा में रोक लगाई जाती है तो समिति आंदोलन करने के लिए मजबूर होगी।

पिछले वर्ष मार्च में कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार द्वारा लॉकडाउन लगाया गया था। जिसके कारण पिछले वर्ष राम नवमी की शोभायात्रा और उसके कार्यक्रम व अन्य धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं हो पाया था। अब दो दिन पूर्व सरकार द्वारा आई गाइड लाइन में सभी धार्मिक कार्यक्रमों में भीड़ जमा होने पर रोक व कुछ धार्मिक कार्यक्रमों में रोक लग जाने से आक्रोश है। वहीं श्री राम सेवा समिति के लोगों ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार रामानुज शुक्ल को देते हुए कहा है कि अगर राम नवमी के कार्यक्रमों में रोक लगाई जाती है तो वे लोग आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे। ज्ञापन देने वालों में श्री राम सेवा समिति के संयोजन आशीष सिंह, अजय गुप्ता, गोविदा गुप्ता, सोनू शुक्ला, आदित्य, आकाश शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी