विधायक ने 37 करोड़ 54 लाख की योजनाओं का किया लोकार्पण

जागरण संवाददाता हमीरपुर शासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति के लिए संचालित की जा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Mar 2019 11:08 PM (IST) Updated:Sat, 09 Mar 2019 11:08 PM (IST)
विधायक ने 37 करोड़ 54 लाख की योजनाओं का किया लोकार्पण
विधायक ने 37 करोड़ 54 लाख की योजनाओं का किया लोकार्पण

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : शासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति के लिए संचालित की जा रही योजनाओं के अंतर्गत शनिवार को सदर विधायक अशोक कुमार सिंह चंदेल व राठ विधायक मनीषा अनुरागी द्वारा मुख्यालय स्थित बिजली पावर हाउस में जिले के लिए 37 करोड़ 54 लाख की योजनाओं का लोकार्पण किया। इन योजनाओं से जिले के 47 गांव लाभान्वित होंगे। एक अप्रैल से जिला बिजली कटौती से मुक्त हो जाएगा।

दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति के लिए इन योजनाओं का लोकार्पण शनिवार को किया गया। जिले के अंतर्गत 132 केवी उपकेंद्र सुमेरपुर से पोषित परेहटा जिसकी लागत 3.12 लाख, इमिलिया 4.15 लाख, पारा रैपुरा 4.98 लाख, 132 केवी उपकेंद्र पतारा से पोषित कुसमरा में 2.08 लाख, न्यूबेरी में 3.63 लाख, मिश्रीपुर में 6.07 लाख, 132 केवी सरीला से पोषित सरीला में 3.40 लाख व छानी में 4.25 लाख व 132 राठ से पोषित रिहुंटा में 5.86 लाख की लागत से बिजली का काम कराया जाएगा। कुल लागत 37 करोड़ 54 लाख रुपए की योजनाओं का यह लोकार्पण किया गया। जिनसे करीब 47 बड़े गांवों के लोगों को लाभ मिलेगा। इस मौके पर सदर विधायक अशोक सिंह चंदेल व मनीषा अनुरागी ने भाजपा की जनकल्याण कारी योजनाओं से लोगों को अवगत कराया। अधीक्षण अभियंता एसडी सिंह, अधिशाषी अभियंता सुमित व्यास, उपखंड अधिकारी राहुल सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

संचालक की फिसली जुबान, विधायक को बताया मनीषा कोइराला

मुख्यालय स्थित बिजली पावर हाउस में आयोजित किए गए लोकार्पण कार्यक्रम में संचालक अनवर खान की जुबान फिसल गई और उन्होंने राठ विधायक मनीषा अनुरागी को संबोधन के लिए जब बुलाया तो उनके मुंह से उनका नाम मनीषा कोयराला निकल पड़ा। जिससे कुछ देर के लिए परिसर में बैठे लोग एक दूसरे की तरफ देखने लगे। फिलहाल में कुछ देर बाद माहौल ठीक हो गया।

chat bot
आपका साथी