अवर अभियंता को फोरमैन ने साथियों के साथ पीटा

संस मौदहा नमामि गंगे योजना के तहत गांव में पेयजल मुहैया कराने के मकसद से पाइप लाइनों के

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Jan 2022 07:02 PM (IST) Updated:Tue, 18 Jan 2022 07:02 PM (IST)
अवर अभियंता को फोरमैन ने साथियों के साथ पीटा
अवर अभियंता को फोरमैन ने साथियों के साथ पीटा

संस, मौदहा : नमामि गंगे योजना के तहत गांव में पेयजल मुहैया कराने के मकसद से पाइप लाइनों के विस्तार व पानी की टंकी का निर्माण कार्य जारी है। कार्य में रीवा की पावर टेक कंपनी के एक अवर अभियंता को छिरका गांव में पानी की टंकी का निरीक्षण करते हुए वहां मौजूद कंपनी के फोरमैन व सहयोगियों ने जमकर मारपीट की। सूचना कोतवाली में दी गई है।

कंपनी के अवर अभियंता उमेश शर्मा निवासी ग्राम साईं थाना कल्याणपुर जिला फतेहपुर ने तहरीर देकर बताया कि मंगलवार दोपहर कोतवाली क्षेत्र के छिरका गांव में पाइप लाइन विस्तार व पानी की टंकी का निर्माण कार्य की देखभाल के लिए गया था। तभी कंपनी के फोरमैन अर्जुन व उसी के साथी पवन, राजाराम ने उसे घेर लिया और अर्जुन ने कहा कि दिनभर वह यही रहकर काम देखना पड़ेगा। तभी उसने इससे इन्कार करते हुए कहा कि उसका काम पानी की टंकी का निर्माण कार्य देखना है तभी गाली गलौज करते हुए मारपीट की। जिससे उसके चोटें आई हैं। शिकायत करने पर मारपीट की धमकी देते हुए मोबाइल से वीडियो रिकार्ड भी किया। जिसमें उसको धमका कर कहलाया गया कि न तो उसका कोई विवाद हुआ है न ही वह थाने जाएंगे। जैसे ही मौका मिला वह कोतवाली पहुंच गया। कोतवाल पवन पटेल ने बताया कि जांच चल रही है।

chat bot
आपका साथी