दो जगह कटा झांसी-मीरजापुर हाईवे, यातायात ठप

झांसी मिर्जापुर हाई वे पर जगह जगह जल

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Sep 2019 11:55 PM (IST) Updated:Wed, 25 Sep 2019 06:27 AM (IST)
दो जगह कटा झांसी-मीरजापुर हाईवे, यातायात ठप
दो जगह कटा झांसी-मीरजापुर हाईवे, यातायात ठप

जागरण संवाददाता, महोबा :

झांसी-मीरजापुर हाईवे पर यातायात की बाधा रुक नहीं रही है। शनिवार को पनवाड़ी-भरवारा के बीच बारिश से उफनाए परसेड़ी नाले के तेज बहाव से बहा एप्रोच पुल सोमवार को फिर कट गया। इससे दो घंटे पहले ही महोबकंठ में एक माह पूर्व बनी पुलिया की मिट्टी भी कटान से बह गई। 20 किलोमीटर के फासले में दो जगह हाईवे कटने से यातायात पूरी तरह ठप हो गया है। तेज बहाव के कारण मरम्मत करने में कठिनाई आ रही है। देर रात स्थिति जस की तस बनी रही। इस दौरान हाईवे के दोनों छोर पर चार से पांच किमी तक वाहनों की कतार लग गई। परेशान लोग पेट्रोल पंप और ढाबों पर रात काटने के लिए रुक गए।

जिले और मध्यप्रदेश में हो रही बरसात झांसी-मीरजापुर हाईवे के लिए बड़ी समस्या बन गई है। शनिवार को पनवाड़ी-भरवारा के बीच कटान के बाद मरम्मत कर बनाया गया अस्थायी एप्रोच पुल सोमवार दोपहर 12 बजे फिर परसेड़ी नाले के तेज बहाव में बह गया। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के कर्मचारी मरम्मत के लिए पहुंचे, लेकिन रात तक अस्थायी पुल दुरुस्त न कर सके। बड़े वाहन सड़क पर ही ठहरे रहे। हल्के वाहनों को अर्जुन सहायक परियोजना की पट्टी से होकर गुजारने की वैकल्पिक व्यवस्था की गई। इससे पहले सुबह दस बजे पनवाड़ी और हरपालपुर के बीच महोबकंठ क्षेत्र में एक माह पूर्व ही बनी पुलिया के दोनों ओर की मिट्टी पानी के बहाव से कटी। मुख्य मार्ग से आवागमन बाधित हो गया। छतरपुर, मध्यप्रदेश सहित झांसी आने-जाने वाले वाहन फंसे रहे। कर्मचारियों ने जेसीबी की मदद से यातायात शुरू करने के लिए मिट्टी भरने के प्रयास तेज किए, लेकिन देर रात तक रास्ता चालू नहीं हो सका।

-----------

एक माह में तीसरी बार बहा अस्थायी एप्रोच पुल

अर्जुन सहायक नहर पर स्थायी पुल निर्माण के चलते यातायात के लिए बनाया गया परसेड़ी नाले का एप्रोच पुल पहली बार 26 अगस्त, दूसरी बार 21 सितंबर और तीसरी बार 23 सितंबर को कट गया।

----------

अर्जुन सहायक नहर में भी हुआ लीकेज

परसेड़ी नाले के पानी से हाईवे पर हुई कटान ठीक नहीं हो पा रही है कि पानी के दबाव से नगर में अर्जुन सहायक परियोजना में भी लीकेज शुरू हो गया। गनीमत रही कि कर्मचारियों ने समय रहते ही देख लिया और तत्काल लीकेज दुरुस्त किया गया।

chat bot
आपका साथी