गैस सिलिंडर में रिसाव से घर में लगी आग, लाखों का नुकसान

संवाद सहयोगी भरुआ सुमेरपुर बुधवार रात थानाक्षेत्र के ग्राम पचखुरा बुजुर्ग में गैस सिलिडर से हुए रिसाव से लगी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Jun 2020 07:32 PM (IST) Updated:Thu, 25 Jun 2020 07:32 PM (IST)
गैस सिलिंडर में रिसाव से घर में लगी आग, लाखों का नुकसान
गैस सिलिंडर में रिसाव से घर में लगी आग, लाखों का नुकसान

संवाद सहयोगी, भरुआ सुमेरपुर : थाना क्षेत्र के ग्राम पचखुरा बुजुर्ग में गैस सिलिडर के रिसाव से आग लग गई। इससे एक मजदूर की लाखों रुपये की गृहस्थी जलकर खाक हो गई है।

पचखुरा बुजुर्ग निवासी अक्षय कुमार प्रजापति की पत्नी विद्या प्रजापति के नाम उज्ज्वला योजना का गैस कनेक्शन है। बुधवार को अक्षय कुमार गैस सिलिंडर भरकर घर लाया था। शाम करीब साढ़े सात बजे घर में खाना पकाया जा रहा था। तभी गैस सिलिंडर से रिसाव हो गया और आग भड़क उठी। शोर सुनकर एकत्र हुए कुछ साहसी युवकों ने आग बुझाने की कवायद की। तब कहीं जाकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग से घर में रखे छह हजार रुपये, पांच क्विंटल गेहूं गृहस्थी सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गए। आग से करीब 1.50 लाख की संपत्ति जल जाने का अनुमान है। पीड़ित ने घटना से गांव के लेखपाल को अवगत कराया है।

chat bot
आपका साथी