हाईवे जाम कर छात्राओं ने मांगा स्पीड ब्रेकर

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : पिछले दिनों सड़क हादसे में छात्रा की मौत के बाद कानपुर सागर ह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Nov 2018 11:30 PM (IST) Updated:Thu, 01 Nov 2018 11:30 PM (IST)
हाईवे जाम कर छात्राओं ने मांगा स्पीड ब्रेकर
हाईवे जाम कर छात्राओं ने मांगा स्पीड ब्रेकर

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : पिछले दिनों सड़क हादसे में छात्रा की मौत के बाद कानपुर सागर हाईवे (एनएच 34) पर स्पीड ब्रेकर व डिवाइडर की मांग तेज हो गई है। सरदार पटेल बालिका इंटर कालेज की छात्राओं व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को चक्का जाम कर हंगामा किया। करीब एक घंटे तक आवागमन पूरी तरह बाधित रहा और वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं। अधिकारियों के आश्वासन पर जाम खुला।

आक्रोशित छात्राओं के आंदोलन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी भी साथ आ गए। छात्राओं की मांग थी कि हाईवे पर ब्रेकर बनवाए जाएं ताकि दुर्घटनाएं रुकें। जानकारी पर एसडीएम सदर अजीत परेश व सीओ बालकराम पहुंचे और छात्राओं व एबीवीपी के कार्यकर्ताओं को समझाकर ज्ञापन ले समस्या निस्तारण कराने की बात कही। जिसके बाद जाम खुल सका। इस मौके पर सरदार पटेल बालिका इंटर कालेज की प्रधानाचार्य स्नेहा सचान, रश्मि द्विवेदी समेत कालेज की छात्राएं व एबीवीपी के संगठन मंत्री विजयकिशोर, हर्ष गुप्ता, राजकुमार, विश्वास, साजन, नीलेश, अंशुमान, नरेंद्र, श्रवण, विनोद, सूरज, अंजल, मोहित, प्रवीण, अनंत, यशांशु, रोहित, अर¨वद कुमार नन्ना, गयादीन आदि रहे। वहीं शहर के रामबाबू, रामकरन निषाद आदि ने भी डीएम को प्रार्थना पत्र देकर ब्रेकर बनवाने की मांग की।

केंद्रीय मंत्री को भी सौंपा ज्ञापन

एबीवीपी के जिला संगठन मंत्री विजयकिशोर की अगुआई में कार्यकर्ताओं ने डाक बंगले मे केंद्रीय मंत्री मंत्री साध्वी निरंजन से मिलकर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने सागर हाईवे पर ब्रेकर व डिवाइडर बनवाने की मांग की। जिस पर मंत्री ने पीएनसी के अधिकारियों से बात करक समस्या निस्तारण को कहा।

chat bot
आपका साथी