कोरोना से निपटने की स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां पूरी, टीकाकरण जारी

कोरोना से निपटने की स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां पूरी टीकाकरण जारी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Jun 2022 07:51 PM (IST) Updated:Fri, 24 Jun 2022 07:51 PM (IST)
कोरोना से निपटने की स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां पूरी, टीकाकरण जारी
कोरोना से निपटने की स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां पूरी, टीकाकरण जारी

कोरोना से निपटने की स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां पूरी, टीकाकरण जारी

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग की सारी तैयारियां पूरी हैं। वहीं जिला अस्पताल समेत सभी सीएचसी व पीएचसी में टीकाकरण का भी कार्य चल रहा है। मौजूदा समय में जिले में सिर्फ चार केस ही एक्टिव हैं।

सीएमओ डा.ए के रावत ने बताया कि कोरोना से लड़ने की विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। कुरारा स्थित एलटू अस्पताल समेत मौदहा, छानी, मुस्करा व नौरंगा में बने पीकू वार्डों का माकड्रिल भी हो गया है। इसके साथ ही जिला महिला, पुरुष, मौदहा सीएचसी, राठ व कुरारा में बने आक्सीजन प्लांट भी चेक कर लिए गए हैं। जिला सर्विलांस अधिकारी डा.पीके सिंह व मेडिकल सर्विलांस यूनिट के मैनेजर इं.सिद्धार्थ शंकर सिंह ने बताया कि बीते 18 जून को झांसी से आईं एडी जो नोडल बनाई गई हैं। उनके द्वारा सारी व्यवस्थाएं भी देखी जा चुकी हैं।

जिले में अब तक हुए टीकाकरण पर एक नजर

जिले में 18 से अधिक उम्र के कुल 797271 में 831127 को प्रथम व 745384 को दूसरी डोज लग चुकी है। इसी तरह से 18 से 45 के बीच 539360 में 508819 को प्रथम व 436811 को दूसरी, 45 से अधिक 156499 में 194552 को पहली व 185001 को दूसरी, 60 से अधिक 101412 में 117768 को पहली व 113583 को दूसरी, हेल्थ केयर वर्कर में 4806 को पहली व 4803 को दूसरी, फ्रंट लाइन वर्करों में 5182 को प्रथम व 5185 को दूसरी, 12 से 14 वर्ष के 46777 में 46510 को पहली व 22000 को दूसरी, 15 से 17 उम्र के 77450 में 73872 को पहली व 62229 को दूसरी डोज लगी है। वहीं 60 से अधिक उम्र के 3801, 3805 हेल्थ केयर वर्कर व 7969 फ्रंटलाइन वर्करों को बूस्टर डोज लग चुकी है।

फिजीशियन बोले टीकाकरण अवश्य कराएं

जिला अस्पताल के फिजीशियन डा.आरएस प्रजापति का कहना है कि कोरोना से बचने का एकमात्र साधन टीकाकरण ही है। इसलिए टीकाकरण जरूर कराएं। इसके साथ ही उन्होंने संक्रमण से बचने के लिए मुंह में मास्क तथा शारीरिक दूरी का पालन करने की भी बात कही।

chat bot
आपका साथी