जिला कारागार में महिला बंदियों को बांटे गए फल

जागरण संवाददाता हमीरपुर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2019 के अवसर पर जिला महिला चिकित्सालय

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Mar 2019 11:38 PM (IST) Updated:Fri, 08 Mar 2019 11:38 PM (IST)
जिला कारागार में महिला बंदियों को बांटे गए फल
जिला कारागार में महिला बंदियों को बांटे गए फल

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2019 के अवसर पर जिला महिला चिकित्सालय से महिला चिकित्सक डॉ. पूनम सचान, सरदार पटेल कॉलेज की प्राचार्य स्नेहा सचान एवं अन्य शिक्षिकाओं ने जिला कारागार हमीरपुर में निरुद्ध महिला बंदियों व उनके साथ रह रहे बच्चों को फल व मिष्ठान दिया।

जिला कारागार में महिला बंदियों को संबोधित करते हुए डॉ. पूनम सचान ने कहा कि महिलाओं की सामाजिक सहभागिता समाज के हर पायदान पर बढ़ी है। महिलाएं अपने दम पर आगे बढ़ रही हैं। यदि नारी चाह ले तो वह हर मंजिल को पा सकती है। इसलिए महिलाओं को कभी भी अपने आप को कम नहीं आंकना चाहिए। सरदार पटेल बालिका इंटर कालेज की प्राचार्य स्नेहा सचान ने कहा कि महिलाओं को स्वयं के सशक्तिकरण और उन्नयन में शिक्षा के महत्व को समझने की आवश्यकता है। जेलर प्रमोद त्रिपाठी ने महिला चिकित्सक व प्राचार्या को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। डिप्टी जेलर अजय कुमार कुलवंत और अखिलेश शुक्ला उपस्थित रहे।

----------------

छात्राओं को साहसिक प्रेरणा

कुरारा : कस्बे के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर विद्यालय के मीना मंच द्वारा द्वारा हमारी पावर एंजिल कार्यक्रम हुआ। थीम थिक इक्वल बिल्ड स्मार्ट इनोवेट फॉर चेंज पर विस्तार से चर्चा करते हुए सभी बालिकाओं को कैप्टन शिखा, लेफ्टिनेंट भावना कस्तूरी, हिना जायसवाल फ्लाइट लेफ्टिनेंट, विग कमांडर सुष्मिता शेख जैसी विभिन्न साहसी महिलाओं के संबंध में बताया गया। बालिकाओं को रानी लक्ष्मीबाई जैसी साहसी बनने की प्रेरणा दी गई। इस कार्यक्रम में विद्यालय वार्डेन अर्चना सिंह, संघप्रिया गौतम, वंदना, वीरेन्द्र परनामी, अमित सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी