भारत मां के चार सिपाही, हिदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई

जागरण संवाददाता हमीरपुर कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कलाम सभागार में शुक्रवार को जिला एकीक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Sep 2020 11:37 PM (IST) Updated:Fri, 18 Sep 2020 11:37 PM (IST)
भारत मां के चार सिपाही, हिदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई
भारत मां के चार सिपाही, हिदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कलाम सभागार में शुक्रवार को जिला एकीकरण की बैठक का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत ने की। बैठक में उपस्थित अलग-अलग समुदाय के लोगों ने विचार रखे और भारत देश में एकता बनाए रखने की अपील की। ताकि हमारा देश खुशहाल व समृद्ध बन सकें। इस मौके पर जिले की महान विभूतियों को भी याद किया गया। इस दौरान हास्य कवि पंडित दिनेश दुबे ने कहा, भारत मां के चार सिपाही, हिदू, मुस्लिम, सिक्ख और ईसाई।

जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत ने जिले की महानविभूतियों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला तथा सामाजिक समरसता को मिसाल बताया। सीडीओ कमलेश कुमार ने भाषावाद, क्षेत्रवाद व राजनीतिवाद आदि से उठकर राष्ट्रीय एकता की भावना को विकसित करने पर बल दिया। अपर जिलाधिकारी विनय प्रकाश श्रीवास्तव ने सदभाव पर जोर देते हुए राष्ट्रीय एकीकरण को समय काल परिस्थिति के अनुसार जोड़ने पर बल दिया। बैठक में अखिल भारतीय साहित्य परिषद के जिलाध्यक्ष जगदीश चंद्र जोशी, कवि नाथूराम पथिक, पेंशनर संघ के जिला महासचिव तेजबहादुर मिश्रा, कवि गणेश सिंह, ईदगाह के पेश इमाम हाफिज अब्दुल रशीद कुरैशी, कवि पं. दिनेश दुबे, लखनलाल जोशी, अकबर अली, जलीस खान आदि ने लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। बैठक में एएसपी संतोष कुमार सिंह, बीएसए सतीश कुमार, बिजली विभाग के एक्सईएन सुमित व्यास, डीएसओ रामजतन यादव, डीपीआरओ राजेंद्र प्रकाश, मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जीके द्विवेदी ने किया। इस मौके पर छात्रा समा परवीन, स्नेहा व छात्र निखिल को अच्छे अंक प्राप्त करने पर प्रशस्ति पत्र व चेक देकर सम्मानित किया गया।

chat bot
आपका साथी