खाद्य सुरक्षा टीम ने छापेमारी कर फिकवाएं 50 किलो सड़े-गले फल

जासं हमीरपुर गुरुवार को हुई बैठक में जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी की ओर से दिए गए ि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Jul 2021 06:55 PM (IST) Updated:Fri, 02 Jul 2021 06:55 PM (IST)
खाद्य सुरक्षा टीम ने छापेमारी कर फिकवाएं 50 किलो सड़े-गले फल
खाद्य सुरक्षा टीम ने छापेमारी कर फिकवाएं 50 किलो सड़े-गले फल

जासं, हमीरपुर : गुरुवार को हुई बैठक में जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी की ओर से दिए गए निर्देशों के क्रम में शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मुख्यालय के प्रमुख स्थानों में अभियान चलाकर सड़े गले फलों को नष्ट करवाया। दुकानदारों को हिदायत दी कि ठिलिया व दुकानों में किसी भी हालत में सड़े गले फल नहीं दिखने चाहिए। अन्यथा की स्थिति में जुर्माना ठोका जाएगा।

अभिहित अधिकारी राम अवतार सिंह के द्वारा गठित की गई सचल दल की टीम में शामिल मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज कुमार जायसवाल की अगुवाई में यह अभियान मुख्यालय में चलाया गया। टीम ने मुख्यालय के रोडवेज बस स्टैंड, कालपी चौराहा, रानी लक्ष्मीबाई, सुभाष बाजार, फायर ब्रिगेड के पास स्थित फलों की दुकानों, आकिल तिराहा समेत कई प्रमुख स्थानों में छापेमारी करते हुए सड़े गले फलों को नष्ट करवाया। टीम ने आम, पपीता, केला, सेब, अनार आदि जो भी फल सड़े गले दिखाई दिए उन्हें फिकवा दिया और दुकानदारों को हिदायत दी कि किसी भी दशा में सड़े गले फलों की बिक्री न की जाए। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज कुमार जायसवाल ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। मुख्यालय समेत कस्बाई क्षेत्रों में भी अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी