किसान व व्यवसायी की सदमे से मौत

संवाद सहयोगी सुमेरपुर/इंगोहटा थाना क्षेत्र के ग्राम इंगोहटा में दो अलग अलग घटनाओं में हो

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Mar 2019 11:10 PM (IST) Updated:Mon, 11 Mar 2019 11:10 PM (IST)
किसान व व्यवसायी की सदमे से मौत
किसान व व्यवसायी की सदमे से मौत

संवाद सहयोगी, सुमेरपुर/इंगोहटा : थाना क्षेत्र के ग्राम इंगोहटा में दो अलग अलग घटनाओं में होटल व्यवसायी व किसान की हार्ट अटैक से मौके पर ही मौत हो गई।

इंगोहटा ग्राम में पहली घटना रविवार रात घटित हुई। इस घटना में 60 वर्षीय किसान छंगा प्रसाद की हार्ट अटैक से मौत हो गई। मृत किसान के पास करीब चार बीघा कृषि योग्य जमीन थी। इसी से वह परिवार का भरण पोषण करता था। परिजनों ने बताया कि किसान के ऊपर इलाहाबाद बैंक के अलावा क्षेत्रीय सहकारी समिति का करीब एक लाख रुपये का बकाया था। लगातार फसलें खराब होने से कर्ज अदायगी नहीं कर पा रहे थे। इसी को लेकर परेशान रहते थे। किसान के पुत्र राजेश तिवारी ने बताया कि उनकी रात 12 बजे घर पर ही अटैक पड़ने से मौत हो गई। दूसरी घटना सोमवार सुबह 8 बजे के आसपास हुई। इंगोहटा बस स्टाप में होटल व्यवसायी 45 वर्षीय पप्पू गुप्ता को सुबह होटल खोलने के बाद अटैक पड़ गया और वह वहीं मूर्छित होकर गिर गया। आनन फानन पुत्र दीपू पिता को उठाकर मौदहा उपचार के लिए ले गया, लेकिन उसकी रास्ते में मौत हो गई। अस्पताल पहुंचने पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। होटल व्यवसायी अपने पीछे पत्नी दो पुत्र व तीन पुत्रियों को रोता बिलखता छोड़ गया है। व्यवसायी के दो पुत्रियों व एक पुत्र का विवाह हो गया है। पुत्री बंदो गुप्ता व पुत्र कल्लू अविवाहित है। यह पिछले दो दशक से इंगोहटा बस स्टाप में होटल चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था।

chat bot
आपका साथी