धनतेरस पर खिले व्यापारियों के चेहरे

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : धनतेरस पर सोमवार को सुबह से ही बाजार में रौनक दिखाई पड़ी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Nov 2018 11:25 PM (IST) Updated:Mon, 05 Nov 2018 11:25 PM (IST)
धनतेरस पर खिले व्यापारियों के चेहरे
धनतेरस पर खिले व्यापारियों के चेहरे

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : धनतेरस पर सोमवार को सुबह से ही बाजार में रौनक दिखाई पड़ी। दोपहर होते-होते ग्राहकों की भीड़ बाजार में पहुंच गई। ग्राहकों ने अपने-अपने जरूरतों का सामान खरीद दीपावली पर्व पर गणेश लक्ष्मी की पूजा करने के लिए मूर्तियां भी खरीदी। इसके बाद घरों में भगवान धन्वंतरी की पूजा-अर्चना की। बाजार में भीड़ देख एसपी ने भारी पुलिस बल तैनात कर दी।

सुबह से ही ग्राहकों के इंतजार में दुकानें सज गई। दोपहर होते ही शहर के मुख्य बाजार में ग्राहकों का आना शुरू हुआ। शाम तक बाजार में ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ देख दुकानदारों के चेहरों पर चमक आ गई। सबसे अधिक भीड़ बर्तन व सर्राफा की दुकानों में रही। गाड़ियों के शोरूम में भी लोगों की भीड़ देखी गई। देर रात तक बाजार में रौनक बनी रही। रात आठ बजे बंद होने वाला बाजार रात 12 बजे तक खुला रहा। बाजार में भीड़ देख व्यापारियों की मांग पर पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने बाजार को जाने वाली दोनों सड़कों पर बेरीकेडिंग लगवा दी। वाहनों का प्रवेश बंद करा दिया। सुरक्षा को लेकर सर्राफा दुकानों के बाहर फोर्स तैनात रही। ग्राहकों ने अपनी-अपनी जरूरत का सामान खरीदने के साथ सजावट व भगवान गणेश, मां लक्ष्मी की मूर्तियां भी खरीदी। इसके बाद घरों में धन्वंतरी की पूजा अर्चना की। शहर के साथ राठ, मौदहा, ¨बवार, मुस्करा, कुरारा सहित अन्य कस्बों के बाजारों में रौनक बनी रही। ग्राहक कुछ न कुछ नया सामान खरीद कर घर ले गए।

chat bot
आपका साथी