गांव में कराया एक्सपायरी दवा का छिड़काव

संवाद सहयोगी राठ गोहांड ब्लाक के बरुआ ग्राम पंचायत के मचहारी गांव में डेंगू महामारी च

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 11:53 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 11:53 PM (IST)
गांव में कराया एक्सपायरी दवा का छिड़काव
गांव में कराया एक्सपायरी दवा का छिड़काव

संवाद सहयोगी, राठ : गोहांड ब्लाक के बरुआ ग्राम पंचायत के मचहारी गांव में डेंगू महामारी चरम पर है। अभी तक गांव के 7 लोग डेंगू से संक्रमित होकर झांसी में इलाज करा रहे हैं। गोहांड स्थित सरकारी अस्पताल से गांव में छिड़काव के लिए गांव के प्रधान को एंटी लार्वा टेम्फोस लिक्विड व हिलडिट मुहैया कराई गई थी। इसका प्रधान द्वारा गांव में दो दिन छिड़काव करवाया गया। गुरुवार को छिड़काव की दवा बनवाते समय ग्राम प्रधान ने देखा तो दोनों एंटी लार्वा एक्सपायरी डेट फरवरी 2020 के निकले।

बरुआ गांव के प्रधान देवेंद्र राजपूत ने आरोप लगाते हुए कहा, जिम्मेदारों ने एक्सपायरी डेट निकली हुई एंटी लार्वा दवायें छिड़काव के लिए दी हैं। एंटी लार्वा दवाओं के नाम पर लाखों रुपये की धांधली की गई है। उधर, जिला मलेरिया अधिकारी राजेंद्र यादव ने बताया कि एक्पायरी डेट निकलने से नुकसान कुछ नहीं है। जब उनसे पूछा गया क्या असर कम नहीं होता तो एक्सपायरी डेट होती किस लिए है। तब उन्होंने अपनी जिम्मेदारी से बचते हुए सीएचसी अधीक्षक सहित उनके स्टाफ को जिम्मेदार बताया है। सीएचसी अधीक्षक गोहांड डॉ. अंजुल निरंजन से बात की गई तो उन्होंने बताया कि एक्पायरी निकलने से कोई खास अंतर नहीं पड़ता। दवा इंसानों के लिए नहीं है जो कोई अंतर पड़े।

chat bot
आपका साथी