बिना शिक्षा किसी समाज का उत्थान संभव नहीं : उदय ¨सह

संवाद सहयोगी, भरुआ सुमेरपुर : कस्बे के बीआर पैलेस में आयोजित अखिल भारतीय खंगार क्षत्रिय समाज

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 11:21 PM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 11:21 PM (IST)
बिना शिक्षा किसी समाज का उत्थान संभव नहीं : उदय ¨सह
बिना शिक्षा किसी समाज का उत्थान संभव नहीं : उदय ¨सह

संवाद सहयोगी, भरुआ सुमेरपुर : कस्बे के बीआर पैलेस में आयोजित अखिल भारतीय खंगार क्षत्रिय समाज के चेतना समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि उदय ¨सह ¨पडारी ने कहा कि बिना शिक्षा के किसी भी समाज का उत्थान नहीं हुआ है। इसलिए समाज शिक्षा पर विशेष ध्यान दे रही है। उन्होंने समाज के लोगों का आह्वान किया कि वह अलग से आरक्षण के लिए आवाज बुलंद करें।

उन्होंने कहा कि शिक्षा के बगैर समाज का भला नहीं हो सकता है। इसलिए समाज के लोग बच्चों को शिक्षित बनाने में विशेष ध्यान दें। समारोह को प्रदेश अध्यक्ष राम किशोर ¨सह राणा ने संबोधित करते हुए समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने का आह्वान किया। मध्य प्रदेश के अध्यक्ष रामरूप ¨सह परिहार ने ने भी अपने विचार रखे। इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव लालाराम ¨सह खंगार, बांदा जिलाध्यक्ष कृष्ण ¨सह खंगार, हमीरपुर अध्यक्ष डा. सहदेव ¨सह खंगार, मुकेश खंगार, रामबाबू, राजन ¨सह परिहार, जीतेंद्र कुलदीप ¨सह आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे। आयोजक जुगुल किशोर खंगार ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे समारोह के आयोजन से समाज में जागरूकता आती है। इसलिए ऐसे सम्मेलन प्रदेश के प्रत्येक जनपद में होने चाहिए।

chat bot
आपका साथी