हाईवे पर डंपर चालक-क्लीनर को अगवा कर 23 हजार लूटे

डंपर में खलासी के साथ कबलूट ले गए। चालक ने थाने में तहरीर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Jul 2020 11:42 PM (IST) Updated:Wed, 29 Jul 2020 06:06 AM (IST)
हाईवे पर डंपर चालक-क्लीनर को अगवा कर 23 हजार लूटे
हाईवे पर डंपर चालक-क्लीनर को अगवा कर 23 हजार लूटे

जागरण संवाददाता, मौदहा (हमीरपुर) : गिंट्टी लादने के लिए कबरई जा रहे डंपर चालक और खलासी को स्कार्पियो सवार नकाबपोश बदमाशों ने हाईवे से अगवा कर लिया। डंपर समेत दोनों सात किमी दूर ले जाकर मदारपुर मोड़ के पास जमकर पीटा और 23 हजार रुपये लूटकर डंपर की चाबी छीन ले गए। चालक ने मौदहा थाने में तहरीर दी है।

कानपुर देहात के गांव जहांगीराबाद निवासी डंपर चालक मकबूल अहमद अपने ही गांव निवासी खलासी शेरा के साथ सोमवार रात गिट्टी लादने के लिए कबरई जा रहे थे। रात करीब दो बजे कानपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मकराव के पास सफेद स्कार्पियो सवार नकाबपोश बदमाशों ने आगे गाड़ी लगाकर डंपर रुकवा लिया। एक बदमाश ने तमंचा निकाल मकबूल के सीने पर लगा दिया, उसके बाद तीन बदमाश ट्रक में चढ़ गए जबकि तमंचे से लैस एक बदमाश ने डंपर की चालक सीट पर बैठ मकबूल व शेरा को बंधक बना लिया। वह डंपर चलाकर करीब सात किमी आगे राजमार्ग पर ही मदारपुर मोड़ के पास ले जाकर रोका। बदमाशों ने मकबूल व शेरा को तमंचे की बट से पीटा और 23 हजार रुपये लूटने के साथ-साथ डंपर की चाबी भी छीन ले गए। बदमाशों के जाते ही मकबूल ने यूपी 112 पर सूचना दी। जानकारी पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने पीड़ित चालक व खलासी से घटना की जानकारी ली। कोतवाली प्रभारी मनोज शुक्ला का कहना है कि घटना की जांच कर रहे हैं, आरोपित जल्द पकड़े जाएंगे।

chat bot
आपका साथी