16 को होगी जिला स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता

हमीरपुर जिला युवा कल्याण व प्राविद अधिकारी ने जानकारी दी है कि 16 नवंबर को राजकीय स्पो

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Nov 2021 07:56 PM (IST) Updated:Fri, 12 Nov 2021 07:56 PM (IST)
16 को होगी जिला स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता
16 को होगी जिला स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता

हमीरपुर : जिला युवा कल्याण व प्राविद अधिकारी ने जानकारी दी है कि 16 नवंबर को राजकीय स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में जिला स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विभाग द्वारा सभी विकासखंडों में आयोजित की गई खेलकूद प्रतियोगिताओं में चयनित खिलाड़ी शामिल होंगे। इस प्रतियोगिता में ऊंची कूद, लंबी कूद, गोला फेंक, कबड्डी, बालीबाल, भारोत्तोलन, कुश्ती की प्रतियोगिताएं होंगीं।

अधिवक्ता के निधन पर शोकसभा

हमीरपुर : अधिवक्ता भवन में जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रामऔतार निषाद की अध्यक्षता में वरिष्ठ अधिवक्ता आदित्य शर्मा के निधन पर शोक सभा आयोजित हुई। सभी अधिवक्ताओं ने मौन रखकर ईश्वर से मृतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। महामंत्री अजय पालीवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भगवानदास दीक्षित महतौं, मुनींद्र कुमार, ओमप्रकाश द्विवेदी, राजेश, राकेश यादव मौजूद रहे।

बाइक की टक्कर से छात्रा घायल

कुरारा : पतारा गांव निवासी 16 वर्षीय छात्रा शीलू झलोखर स्थित श्रीराजाराम इंटर कालेज से गांव साइकिल से जा रही थी। पतारा मोड़ पर बाइक सवार मनीष दिवाकर निवासी शेखुपुर ने टक्कर मार दी। जिससे वह सड़क में गिरकर घायल हो गए। संसू

खाद लेने गई वृद्धा मिली बेहोश

मौदहा : ग्राम रिवन निवासी 74 वर्षीय कौशल्या उर्फ राजकुमारी पत्नी घसीटा खेतों में बोने के लिए बीएसएनएल टावर के आगे स्थित बीज भंडार से बीज लेने गई थी। लोगों ने उसे वह टावर के पास बेहोश अवस्था में देखा तो सीएचसी में भर्ती कराया। संस दुष्कर्म के दो आरोपितों को भेजा जेल

राठ : कोतवाल राजेशचंद्र त्रिपाठी ने बताया कि वांछित चल रहे शिवम नागर निवासी कांशीराम कालोनी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं धारा वांछित चल रहे जितेंद्र अहिरवार निवासी बदनपुरा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। संस

बिना जांचें कोई लिंक न खोंलें

राठ : रामलीला मैदान स्थित जीजीआइसी में सृजन संस्था ने साइबर सुरक्षा जागरूकता गोष्ठी आयोजित की। शुभारंभ प्रधानाचार्य सुशीला देवी सैनी ने किया। क्विक हील फाउंडेशन की सीनियर एक्जीक्यूटिव सुगंधा दानी ने बच्चों को ई ट्रेनिग दी। बच्चों को समझाया कि कभी भी बिना जांचे इंटरनेट मीडिया पर कोई लिक न खोलें। विनय गुप्त, प्रशांत चौरसिया, आदित्य, नीलेश मौजूद रहे। संस

विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

राठ: बार भवन में विधिक साक्षरता गोष्ठी का आयोजन सिविल जज कुलदीप यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। सभी लोग ग्रामीण अंचल के लोगों को उनके अधिकार के बारे में बताया गया। गोष्ठी में रामपाल सिंह यादव, बार अध्यक्ष गनपत सिंह महान, महामंत्री शोहित मिश्रा, मुन्नालाल सोनी, अखिल नगाइच, वीर प्रताप सिंह सहित सभी अधिवक्ताओं ने विधिक साक्षरता के बारे में बताया। संस

बाइक चोरी की दी तहरीर

राठ : चरखारी रोड सिकंदरपुरा मोहल्ला निवासी राहुल कुमार ने बताया कि शैलेंद्र सिंह पुत्र रामकिशन निवासी गल्हिया उससे मांग करके अपने ट्यूबवेल पर ले गया। बताया कि खेत से कोई बाइक चोरी करके ले गया। काफी खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चला। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी है। संस

chat bot
आपका साथी