भक्त प्रह्लाद की लीला देख लगे नारायण के जयकारे

संसू कुरारा कस्बे में हो रही रुद्र महायज्ञ में मंगलवार को भक्त प्रह्लाद की लीला का मंचन कि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Dec 2021 06:24 PM (IST) Updated:Tue, 14 Dec 2021 06:24 PM (IST)
भक्त प्रह्लाद की लीला देख लगे नारायण के जयकारे
भक्त प्रह्लाद की लीला देख लगे नारायण के जयकारे

संसू, कुरारा : कस्बे में हो रही रुद्र महायज्ञ में मंगलवार को भक्त प्रह्लाद की लीला का मंचन किया गया। जिसे देख भक्त भाव विभोर हो गए और नारायण नारायण के खूब जयकारे लगाए।

कस्बे में चल रही श्रीकृष्णलीला में भक्त प्रह्लाद की लीला का मंचन किया गया। लीला देखने बड़ी संख्या में आए श्रद्धालुओं को लीला ने मंत्रमुग्ध कर दिया। लीला देख रहे श्रद्धालुओं ने कहा कि यह दृश्य देखकर उन्हें विश्वास हो गया कि अगर सच्चे दिल से ईश्वर को पुकारा जाए, तो वे जरूर सुनते हैं और उनके संकट को हरते हैं। इस लीला का प्रसंग है कि भक्त प्रह्लाद के पिता हिरण्यकश्यप उनकी ईश्वर-भक्ति देख बहुत चिढ़ते हैं और उन्हें मरवाने का प्रयास करते हैं। वह प्रह्लाद को गर्म खंभे से बंधवाता है और कहता है, कहां है तेरा भगवान। हिरण्यकश्यप के इस बात पर प्रह्लाद ने भगवान को पुकारा। इस पुकार पर भगवान विष्णु नरसिंह अवतार लेकर भवन के खंभे को तोड़कर निकले और हिरण्यकश्यप का अपने पंजों से वध कर दिया।

chat bot
आपका साथी