बेटी का घर टूटा, मां ने आग लगा दी जान

संवाद सहयोगी, राठ : ससुरालियों द्वारा पुत्री को प्रताड़ित करने का सदमा एक मां सह नहीं सकी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Aug 2018 06:44 PM (IST) Updated:Wed, 29 Aug 2018 06:44 PM (IST)
बेटी का घर टूटा, मां ने आग लगा दी जान
बेटी का घर टूटा, मां ने आग लगा दी जान

संवाद सहयोगी, राठ : ससुरालियों द्वारा पुत्री को प्रताड़ित करने का सदमा एक मां सह नहीं सकी और मकान के अंदर से कुंडी लगाकर आग लगा ली। जब कच्चे मकान से आग की लपटें उठी तब मोहल्ले वासियों ने उसके पति को सूचना दी। जब तक वह मौके पर आया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

कस्बे के बड़ी जुल्हैंटी मोहल्ला निवासी अनवार शाह ने बताया कि उसने अपनी पुत्री गुलबशा की शादी डेढ़ साल पहले जालौन के नदीगांव के वसीमउद्दीन के साथ की थी। लेकिन ससुराल वाले दहेज की मांग करते हुए पुत्री को प्रताड़ित किया और गत सात माह पहले उसे मायके छोड़ गए। तब से गुलबशा की मां अनीशा परेशान रहने लगी। इस मामले की शिकायत महिला आयोग सहित उच्चाधिकारियों से की लेकिन कहीं न्याय नहीं मिल सका। कुछ दिनों पहले अनीशा घर से चली गई जो सात दिनों बाद परिजनों को महोबा में मिली थी। बुधवार दोपहर जब वह कपड़े देने के लिए टेलर की दुकान पर गया था। तभी 50 वर्षीय पत्नी अनीशा ने सूना घर पाकर कच्चे मकान के दरवाजे की अंदर से कुंडी लगाकर केरोसिन डालकर आग लगा ली। मकान से धुआं उठता देखकर पड़ोसियों ने सूचना दी। जब तक वह घर पहुंचा और दरवाजा तोड़ा तब तक अनीशा की मौत हो चुकी थी। सूचना पर दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए और मकान की सुलग रही आग को बुझाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कमरे से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम को भेज दिया है। अनवार शाह ने बताया कि उसके शानू, रानू, राजू पुत्र तथा शाहिबा और गुलबशा पुत्रियां हैं।

chat bot
आपका साथी