तीसरी मंजिल से गिरा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, मौत

तीसरी मंजिल की छत में टहलते समय चतुर्थ श्रेणी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Sep 2019 11:18 PM (IST) Updated:Mon, 16 Sep 2019 06:34 AM (IST)
तीसरी मंजिल से गिरा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, मौत
तीसरी मंजिल से गिरा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, मौत

संवाद सूत्र, मुस्करा : पीडब्ल्यूडी विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की घर की तीसरी मंजिल से गिरने से मौत हो गई। वह घर की छत पर टहल रहा था, तभी असंतुलित होकर नीचे गिर गया। घरवाले तुरंत उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर घरवालों को सौंप दिया।

कस्बे के छह थोक मुहाल निवासी 45 वर्षीय मूलचंद पुत्र परशुराम अहिरवार अपने घर के तीसरे मंजिल पर बनी छत में रविवार सुबह करीब 9 बजे टहल रहे थे। तभी उसकी संतुलन बिगड़ गया और वह अचानक तीसरे खंड से सीधे नीचे सड़क में आ गिरे। जमीन में गिरने के बाद वह अपने परिजनों से बात करता रहा। उसने पैर में दर्द होने की बात कही। जिस पर परिजन तुरंत उसे घायलवस्था में राठ सीएचसी ले गए। लेकिन वह राठ पहुंचने के पहले ही रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मृतक मूलचंद को अपने पिता परशुराम की जगह मृतक आश्रित कोटे में पीडब्ल्यूडी विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रूप में नौकरी मिली थी। उसके तीन पुत्र और एक पुत्री हैं। बड़े पुत्र दिलीप की शादी हो चुकी है। पुत्री प्रीति विवाह योग्य है। अचानक हुए हादसे में परिवार में कमाने वाले सदस्य की मौत हो जाने से उसके बच्चों पर आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। मोहल्ले के लोगों ने शासन प्रशासन से मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता दिलवाने की मांग की है। वहीं सूचना मिलने पर उपनिरीक्षक गोपाल अवस्थी मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

chat bot
आपका साथी