दूल्हे का इलाज कराने आए बरातियों का हंगामा

संवाद सहयोगी, रात : बुधवार की रात उल्टी दस्त से पीड़ित दूल्हे के इलाज के दौरान शराब के नशे में धुत शर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jun 2018 09:04 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jun 2018 09:04 PM (IST)
दूल्हे का इलाज कराने आए बरातियों का हंगामा
दूल्हे का इलाज कराने आए बरातियों का हंगामा

संवाद सहयोगी, रात : बुधवार की रात उल्टी दस्त से पीड़ित दूल्हे के इलाज के दौरान शराब के नशे में धुत शराबियों ने सरकारी अस्पताल में जमकर हंगामा किया। डॉक्टर, फार्मासिस्ट और वार्ड ब्वाय से अभद्रता की गई। एक घंटे तक अस्पताल में अफरा तफरी मची रही। डा. रवि प्रताप ने शराबियों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया।

बुधवार की रात कस्बे में मऊरानीपुर से बरात आई थी। शादी की रस्में अदा होने के दौरान दूल्हे को उल्टी दस्त से परेशान होना पड़ा। मऊरानीपुर निवासी दूल्हा अर्जुन ¨सह पुत्र कमलेश कुमार को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। दूल्हे का इलाज चल ही रहा था तभी आधा दर्जन से अधिक शराब के नशे में धुत लोगों ने फार्मासिस्ट मनोज कुमार से किसी बात को लेकर अभद्रता कर दी तथा वार्डब्वाय केशव प्रसाद को भी गालीगलौज की। इस दौरान अस्पताल में अफरा तफरी का माहौल हो गया। शराब के नशे में धुत लोगों ने जमकर हंगामा काटा। डा.रवि प्रताप के कक्ष में पहुंचकर उनके साथ तू तू मैं मैं की। इस दौरान थाना जरिया के उमरिया गांव निवासी रवि अपने तीन साल के पुत्र आरिश को लेकर अस्पताल आए। उसे बिच्छू ने काटा था। मरीजों की संख्या बढ़ रही थी लेकिन शराबियों के हंगामा से उनका इलाज प्रभावित हो रहा था। अस्पताल में तकरीबन एक घंटे तक हंगामा होता रहा और अन्य मरीजों को परेशानियां झेलनी पड़ी। आखिरकार डा.रवि प्रताप ने लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत किया। दूल्हा अर्जुन के मुताबिक शराबी उसके साथ नहीं आए थे। डा.रवि प्रताप ने बताया कि उत्पाती युवक थाना मुस्करा के भैंसायें गांव के थे और फार्मासिस्ट से दवाइयों को लेकर बहस कर रहे थे।

chat bot
आपका साथी